Inkhabar

इस शख्स ने FB पर लाइव दिखाया पत्नी की डिलीवरी का वीडियो

आए दिन लोग Facebook पर फोटो, वीडियो शेयर करते है लेकिन इस शख्स ने कुछ ऐसा शेयर किया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कारमाइकल के रहने वाले Kali Kanongata'a ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप पुरी तरह से चौंक जाएंगे. अपनी बीवी को बिना बताए काली ने अपने बच्चे के डिलीवरी के समय के वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में काली की पत्नी लेबर पेन से बिल्कुल तड़प रही है.

Facebok, कैलिफोर्निया, डिलीवरी
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2016 05:59:29 IST
कैलिफोर्निया. आए दिन लोग Facebook पर फोटो, वीडियो शेयर करते है लेकिन इस शख्स ने कुछ ऐसा शेयर किया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कारमाइकल के रहने वाले Kali Kanongata’a ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप पुरी तरह से चौंक जाएंगे. अपनी बीवी को बिना बताए काली ने अपने बच्चे के डिलीवरी के समय का वीडियो फेसबुक पर शेयर कर दिया. इस वीडियो में काली की पत्नी लेबर पेन से तड़प रही है.
 
Kali Kanongata’a के मुताबिक हर चीज उसे लाइव देखना पसंद है इसलिए उसने अपनी बीवी के वीडियो को लाइव टेलीकास्ट किया, जिसमें वह बच्चे को जन्म दे रही है. काली ने कहा कि वह बीमार हो गया था फेसबुक पर बुरी खबर और नेगेटिव कमेंट देख-देख कर इसलिए इस वीडियो को शेयर करके वह हर किसी के साथ इस खास पल को सबके साथ शेयर करना चाहता था.
 
काली ने बताया कि उसकी पत्नी साराह को इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी लेकिन इस बात को लेकर डर था कि पता चलने के बाद साराह कैसे रिएक्ट करेगी. बता दें कि इस वीडियो के शेयर होते इसके 1 लाख व्यूज आ गए है.
 

Tags