Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • देवदास के बाद दासदेव बनाने की तैयारी, रिचा चड्ढा बनेंगी पारो तो अदिति राव हैदरी निभाएंगी चांदनी का किरदार

देवदास के बाद दासदेव बनाने की तैयारी, रिचा चड्ढा बनेंगी पारो तो अदिति राव हैदरी निभाएंगी चांदनी का किरदार

Sudhir Mishra’s Daasdev to release on Feb 16: अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा और राहुल भट्ट के अभिनय में बनने जा रही फिल्म दासदेव की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. दासदेव सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बन रही है. दासदेव फिल्म में रिचा चड्ढा पारो के रोल में नजर आएंगी वहीं अदिति राव हैदरी फिल्म में चांदनी और राहुल भट्ट देव का किरदार निभाएंगे.

Daasdev
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2017 12:49:19 IST

मुंबई. डॉयरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव में रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट जैसे कलाकार हैं. सुधीर मिश्रा की ये फिल्म लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित होगी. सुधीर मिश्रा की ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी. सुधीर फिल्म को रोमांटिक के साथ राजनिति का तड़का लगाने जा रहे हैं.

दासदेव फिल्म में रिचा चड्ढा पारो के रोल में नजर आएंगी वहीं अदिति राव हैदरी फिल्म में चांदनी और राहुल भट्ट देव का किरदार निभाएंगे. देवदास उपन्यास पर बन रही फिल्म एक बार फिर एक नए एंगल से बनने जा रही है. लेकिन इस बार इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की राजनीति का तड़का भी लगने जा रहा है. देवदास को दासदेव में ट्रांसफर करने जा रहे निर्देशक सुधीर मिश्रा दासदेव में उपन्यास को नए अवतार में पेश करने जा रहे हैं. बता दें सुधीर मिश्रा इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी, ये साली जिंदगी, खोया चांद, जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

वहीं रिचा चड्ढा और अदिति राव भी एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. रिचा ने हाल में भोली पंजाबन यानि फुकरे 2 से फ्री हुई हैं. वहीं अदिति राव ने संजय दत्त की फिल्म भूमि में नजर आई थीं. राहुल भट्ट ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत डॉयरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म सुसाइड बॉम्बर से की थी. इसके बाद वह कलर्स के एंटरटेनिंग और विवादित शो बिग बॉस में नजर आये. हालांकि वह Bigg Boss के घर में सर्फ पांच हफ्ते ही टिक पाये.

अमिताभ बच्चन ने Filmfare मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, 75 वर्षीय अमिताभ के सामने सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान सब फेल

Tags