Inkhabar

TV पर नहीं अब हकीकत में लड़ते हुए देखें असली ‘Tom & Jerry’ को

90s की सबसे फेमस कार्टुन 'Tom & Jerry' जब भी आपने टीवी पर देखा होगा तो अपनी हंसी को नहीं रोक पाए होंगे लेकिन ऐसा हीं कुछ आप अपने घर में देखें तो आप कैसा महसूस करेंगे. टीवी पर आप ने बहुत बार 'Tom & Jerry' को लड़ते हुए देखा होगा लेकिन पहली बार इस वीडियो के जरिए आप रियल लाइफ के टॉम एंड जेरी को देखेंगे.

Cat, Rat, Tom & Jerry
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2016 07:39:41 IST
नई दिल्ली. 90s की सबसे फेमस कार्टुन ‘Tom & Jerry’ जब भी आपने टीवी पर देखा होगा तो अपनी हंसी को नहीं रोक पाए होंगे लेकिन ऐसा हीं कुछ आप अपने घर में देखें तो आप कैसा महसूस करेंगे. टीवी पर आप ने बहुत बार ‘Tom & Jerry’ को लड़ते हुए देखा होगा लेकिन पहली बार इस वीडियो के जरिए आप रियल लाइफ के टॉम एंड जेरी को देखेंगे.
 
बता दें कि विलियम हैन्ना और जोसफ़ बारबरा द्वारा निर्मित एनिमेशन थिएटर लघु-फ़िल्म श्रृंखला है, जो एक घरेलू बिल्ली (टॉम) और एक चूहे (जेरी) के बीच कॉम्पिटीशन पर आधारित है. जिनकी एक दूसरे का पीछा करने और आपसी लड़ाई को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. 1940 से 1957 के बीच, एनिमेशन डिपार्टमेंट बंद होने तक, हैन्ना और बारबरा ने कैलिफ़ोर्निया, हॉलीवुड के MGM कार्टून स्टूडियो में टॉम एंड जेरी के एक सौ चौदह कार्टून लिखे एवं निर्देशित किए.
 

Tags