Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प. बंगाल: शांति निकेतन के विश्व भारती विवि में CBI का छापा

प. बंगाल: शांति निकेतन के विश्व भारती विवि में CBI का छापा

पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन की विश्व भारती यूनिवर्सिटी में मंगलवार की दोपहर को सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई के अफसरों की एक यूनिट ने यूनिवर्सिटी के ऑफिस में और वीसी के घर पर छापा मारा है.

Shanti Niketan-vishwa bharati university-CBI
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2016 09:30:17 IST
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन की विश्व भारती यूनिवर्सिटी में मंगलवार की दोपहर को सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई के अफसरों की एक यूनिट ने यूनिवर्सिटी के ऑफिस में और वीसी के घर पर छापा मारा है.
 
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पर अनियमितता का आरोप है, जिसकी पड़ताल के लिए सीबीआई की एक यूनिट ने यह छापेमारी की है.
 
बता दें कि कुलपति डॉ सुशांत दत्ता गुप्ता ने आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था. 

Tags