Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे जसप्रीत बुमराह!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे जसप्रीत बुमराह!

टेस्ट में डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित यॉर्करमैन बुमराह व्हाइट जर्सी पहनकर फैंस के सामने आ गए, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने टेस्ट जर्सी पहनी हुई है.

जसप्रीत बुमराह टेस्ट करियर साउथ अफ्रीका
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2018 09:20:47 IST

नई दिल्ली.  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमे पूरी तरह से तैयार है. लेकिन भारत की टेस्ट टीम में भारत का एक खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करना चाहता है. ये गेंदबाज है बूम बूम बुमराह यानी जसप्रीत बुमराह. जसप्रीत अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिये बेताब हैं. हालांकि टीम के पास बुमराह के अलावा वही तेज गेंदबाज हैं जो 2013 के दौरे में यहां गए थे

वनडे और टी-20 में धारदार गेंदबाजी करने वाली जसप्रीत बुमराह ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिच को देखते हुए बुमराह को 17 सदस्यीय भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में चुना है. पिछले महीनों में बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, माना जा रहा है कि वह अफ्रीका में प्रिटोरियाई बल्लेबाजों की वह जमकर खबर लेंगे.
टेस्ट में डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित यॉर्करमैन बुमराह व्हाइट जर्सी पहनकर फैंस के सामने आ गए, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने टेस्ट जर्सी पहनी हुई है. टीम इंडिया 5 जनवरी से केपटाउन में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.

https://www.instagram.com/p/BdVmTU_HjNB/

जसप्रीत बुमराह ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सफेद टेस्ट जर्सी पहनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’
हालांकि अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को तो जगह मिलेगी ही, क्योंकि टीम के कोच रवि शास्त्री उनकी तारीफ कर चुके हैं. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी कहा था कि जसप्रीत बुमराह का अनोखा एक्शन और यॉर्कर बॉल अफ्रीकन बल्लेबाजों को जमकर परेशान करेगी, ऐसे में उनका टीम में शामिल होना लगभग तय है.

साल के आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका की सड़कों पर विराट कोहली और शिखर धवन का भांगड़ा डांस, VIDEO वायरल

बाय बाय 2017: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का स्वर्णिम साल, हर फॉर्मेट में की रनों की बारिश

https://youtu.be/BYylrFQjTaY

Tags