Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा नागरिक की हत्या

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अगवा नागरिक की हत्या

जम्मू-कश्मीर राज्य के कुपवाड़ा जिले से मंगलवार रात अगवा किए गए एक नागरिक को अलगाववादी आतंकवादियों ने बुधवार को मौत के घाट उतार दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "आतंकवादियों ने आज (बुधवार) सुबह राजवर के जंगलों में एक नागरिक की हत्या कर दी, जिसकी पहचान लियाकत अली चटवाल के रूप में हुई है."

जम्मू-कश्मीर, हत्या, अगवा नागरिक, आतंकवादी, कुपवाड़ा, जंगल
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2016 07:44:21 IST
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर राज्य के कुपवाड़ा जिले से मंगलवार रात अगवा किए गए एक नागरिक को अलगाववादी आतंकवादियों ने बुधवार को मौत के घाट उतार दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों ने आज (बुधवार) सुबह राजवर के जंगलों में एक नागरिक की हत्या कर दी, जिसकी पहचान लियाकत अली चटवाल के रूप में हुई है.”
 
अधिकारी ने कहा, “उसे मंगलवार रात वटसार गांव से अपहृत किया गया था, जहां वह अपनी बहन से मिलने गया था.” अधिकारी ने कहा कि हत्या की जांच शुरू कर दी गई है.

Tags