Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • झगड़े के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स के लिए राहत की खबर, आईपीएल 11 में खेलने की मिली इजाजत

झगड़े के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स के लिए राहत की खबर, आईपीएल 11 में खेलने की मिली इजाजत

पिछले साल सितंबर में हुए ब्रिस्टल विवाद में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार हुए स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हैं. स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में नहीं खेलने दिया गया था

बेन स्टोक्स आईपीएल
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2018 18:54:19 IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से भारत में आयोजित होने वाले टी20 लीग आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल गई है. पिछले साल सितंबर में हुए ब्रिस्टल विवाद में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार हुए स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हैं. स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में नहीं खेलने दिया गया था और अब उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. लेकिन अब उन्हें अप्रैल महीने में भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग  सीजन 11 में खेलने की अनुमति मिल गई है.

स्टोक्स को इस मामले में अब भी पुलिस की जांच के परिणाम का इंतजार है. पिछले साल 26 साल के स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स द्वारा 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. ब्रिस्टल विवाद में फंसे होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि, वनडे सीरीज के लिए उनका नाम इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अब अपना नाम वापस ले रहे हैं। स्टोक्स के स्थान पर वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में डेविड मलान शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में स्टोक्स क्रिकेट के हर फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तो वह कमाल दिखाते ही हैं. इसके अलावा वह शानदार फील्डिंग भी करते रहे हैं.

साउथ अफ्रीका से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दी अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई

Delhi vs Vidarbha, Ranji Trophy final: दिल्ली को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर पहली बार विदर्भ ने जीती रणजी ट्रॉफी का खिताब

https://youtu.be/6zmzTPDgUMs

Tags