Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जीरो का पहला टीजर: सलमान खान ने नाटा को ना कहा तो बौना ‘जीरो’ बने शाहरुख खान, अब दोनों करेंगे गमछा डांस

जीरो का पहला टीजर: सलमान खान ने नाटा को ना कहा तो बौना ‘जीरो’ बने शाहरुख खान, अब दोनों करेंगे गमछा डांस

अब तक की सबसे एडवांस फिल्म बताई जा रही फिल्म जीरो टीजर का रीलीज हो चुका है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका नजर आएंगी. फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे. फिल्म में बौने शाहरुख खान के साथ सलमान खान साथ गमछा डांस करते नजर आएंगे.

Shah Rukh Khan accepted to play dwarf in Zero after Salman Khan rejected the offer, Salman will do cameo with SRK to gamcha dance
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2018 19:31:35 IST

मुंबई. शाहरुख खान की सबसे एडवांस फिल्म  जीरो का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे है. इस फिल्म को करने के लिए शाहरुख ने एक साल से किसी भी फिल्म को साइन नहीं किया है.

बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले सलमान को कास्ट किया जाना था. लेकिन सलमान खान ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद यह फिल्म शाहरुख खान को मिली. लेकिन बॉलीवुड के भाईजान सलमान अब इस फिल्म में कैमियो करते नजर आने वाले है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में गम्छा डांस करते  नजर आंएगे. 

 फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय का दावा है कि जीरो बॉलीवुड की सबसे एडवांस फिल्म होगी. इस फिल्म में बहुत सारे स्पेशल इफैक्ट्स पर काम किया जा रहा है क्योंकि फिल्म  में शाहरुख का रोल बौने का है जबकि वह असल में लंबे हैं. शाहरुख के हर शॉट को स्पेशल इफेक्ट्स से उन्हें लंबे से बौना बनाया जाएगा. तो जाहिर है कि इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास के विजुअल देखने को मिलेंगे.  रेड चिलीज  के बैनर तले  बन रही फिल्म जीरो की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं और चर्चा है कि यह फिल्म बनाने पर 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

Inkhabar

शाहरुख खान के बौना रोल वाली फिल्म जीरो में होंगे भरपूर इफेक्ट्स, 

Inkhabar

शाहरुख खान के बौना रोल वाली फिल्म जीरो में होंगे भरपूर इफेक्ट्स, बजट 160 करोड़

 

 

ये भी पढ़े

Zero Teaser Review: छोटा पैकेट, बड़ा धमाल- आनंद एल राय ने शाहरुख खान को नाटा बनाया तो बौना किंग खान ने धूम मचा दी

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के फर्स्ट टीजर को ट्विटरबाजों ने बताया शानदार, बोले- शाहरुख इकलौते एक्टर हैं जो हर बार कुछ नया करते हैं

Tags