Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजू श्रीवास्तव और केआरके ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- फुटपाथ पर मत सोना क्योंकि टाइगर जिंदा है

राजू श्रीवास्तव और केआरके ने उड़ाया सलमान खान का मजाक, कहा- फुटपाथ पर मत सोना क्योंकि टाइगर जिंदा है

सेल्फ क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कॉमेड्अयन राजू श्रीवास्तव के साथ मिलकर अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है पर तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

salman Khan साभार - सोशल मीडिया
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2018 11:08:01 IST

मुंबई. फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और केआरके ने सलमान खान की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर उनका मजाक उड़ाया है. केआरके ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है. जिसमें वह राजू से पूछते हैं कि ‘टाइगर जिंदा है’ बहुत अच्छी जा रही है. इस पर आपका क्या कहना है? इस पर राजू कहते हैं कि कोई भी फुटपाथ पर ना सोए और अगर कोई किसी को फुटपाथ पर सोता हुआ देखता है तो उसे भी मना कर दे क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है. इसके बाद दोनों राजू श्रीवास्तव और केआरके हंस पड़ते हैं. दरअसल, साल 2002 में सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर गाड़ी चढ़ाई थी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत भी हो गई थी. सलमान खान पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप भी लगा था.

इसी पर तंज कसते हुए राजू श्रीवास्तव और केआरके ने सलमान खान को निशाना बनाया है. आपकों बता दें कि, सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 254.75 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है. फिल्म के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं थी जिसका भी इसे फायदा मिला है. इससे पहले सलमान की सुल्तान और बजरंगी भाईजान 300 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली दो फिल्मे हैं. यहां देखे वीडियो. 

https://www.facebook.com/KRK.Kamaalkhan/videos/1596235690412486/?hc_ref=ARQmnD-qCOxdhb6fh4SDRV8zy1phdlDcCjbqvNUimQ9qAl7pzCbfT5pDXcxG2VOxMGY&fref=nf

Zero Teaser की कामयाबी पर शाहरुख खान ने 3.2 करोड़ फैन्स को इस खास अंदाज में कहा शुक्रिया

जीरो का पहला टीजर: शाहरुख खान के बौना रोल वाली फिल्म जीरो में होंगे भरपूर इफेक्ट्स, बजट 160 करोड़

Tags