Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मनोज एनकाउंटर: परिजन CBI जांच की मांग पर अड़े

मनोज एनकाउंटर: परिजन CBI जांच की मांग पर अड़े

दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध अपराधी मनोज वशिष्ठ का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि जब तक मुठभेड़ की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते तब तक वह मनोज के शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे, हालांकि मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2015 05:48:19 IST

नई दिल्ली. दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध अपराधी मनोज वशिष्ठ का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि जब तक मुठभेड़ की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते तब तक वह मनोज के शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे, हालांकि मुठभेड़ की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है.

इस बीच मुठभेड़ का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है, जिसमें यह साफ है कि पुलिस ने पहले मनोज को पकड़ने की कोशिश की ना कि मारने की. मनोज के परिवार का आरोप है कि वह अपराधी नहीं था और पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में उसे मार दिया. सीसीटीवी फुटेज में मनोज दो महिलाओं समेत चार लोगों के साथ राजेंद्र नगर के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में बैठा है. जहां रात 8:15 मिनट पर स्पेशल सेल का एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर दाखिल होता है. सबसे पहले इंस्पेक्टर मनोज को पकड़ने की कोशिश करता है और फिर सब- इंस्पेक्टर भी मनोज से उलझ पड़ता है. रेस्टोरेंट में अचानक भगदड़ मच जाती है. हाथापाई के बीच पहले सब-इंस्पेक्टर नीचे गिरता है, फिर  मनोज गिरता है.
 
बेशक सीसीटीवी में फायरिंग की तस्वीरें नहीं हैं, पर इतना साफ है कि पुलिस ने पहले मनोज को पकड़ने की कोशिश की न कि गोली चलाई. तस्वीरों से लगता है कि मनोज के दाएं हाथ में कोई हथियार था, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन ये सब चंद सेकेंड में हुआ और मनोज मारा गया.

IANS से भी इनपुट

Tags