Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस की Ex कंटस्‍टेंट और सलमान खान के साथ काम कर चुकीं महक चहल का बाथटब सीन हुआ लीक

बिग बॉस की Ex कंटस्‍टेंट और सलमान खान के साथ काम कर चुकीं महक चहल का बाथटब सीन हुआ लीक

बिग बॉस 5 की एक्स कंटेस्टेंट महक चहल की आने वाली फिल्म निर्दोष का बाथटब सीन लीक हो गया है. इस सीन के लीक हो जाने से महक चहल काफी हैरान हैं. इस फिल्म में अरबाज खान भी नजर आने वाले हैं. फिल्म निर्दोष मर्डर बेस्ड कहानी पर आधारित है और यह 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

महक चहल
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2018 09:10:18 IST

मुंबई. बिग बॉस 5 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल की आने वाली फिल्म का बाथटप सीन लीक हो गया है. बाथटब सीन लीक हो जाने के बाद से सोशल मीडिया पर गहगमा-गहमी मच गयी है. दरअसल महक चहल अरबाज खान की फिल्म निर्दोष में नजर आने वाली हैं. निर्दोष फिल्म में महक चहल का बाथटप सीन काफी बोल्ड और हॉट था जो कि लीक हो चुका है. मीडिया के अनुसार महक चहल को इस सीन के बारे में उनकी एक दोस्त के द्वारा पता चला. जब उनकी दोस्त ने उन्हें वीडियो क्लिक दिखाया.

मीडिया के अनुसार महक  हैरान रह गयी जब उन्हें इस लीक होने की खबर का पता चला. जैसे ही महक चहल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्ममेकर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी वो मामले का पता लगा रहे हैं. उनका मानना है कि उन्होंने कम से कम लोगों की निगरानी में इस सीन को शूट किया था इसीलिये वो अभी भी इस खबर से हैरान हैं. बता दें ये फिल्म प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल के सह-निर्देशन में बन रही हैं. बता दें फिल्म निर्दोष मर्डर बेस्ड कहानी पर आधारित है और यह 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

बता दें महक चहल बिग बॉस 5 में काफी चर्चित रही थीं. महक कई साऊथ इंडियन फिल्म्स में काम कर चुकी हैं लेकिन महक सुर्खियों में तब बनी जब वो सलमान खान के साथ वॉनटिड में नजर आईं. इस फिल्म के आइटम सॉन्ग को काफी पसंद किया गया था जिसमें महक चहल ही थीं.

बिग बॉस 11: लव त्यागी और पुनीश शर्मा को मिला टिकट टू फिनाले, अब विकास गुप्ता का क्या होगा!

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए ये कहां पहुंच गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ की जमकर मस्ती

Tags