Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP: नेहरू की तारीफ करने वाले कलेक्टर का तबादला

MP: नेहरू की तारीफ करने वाले कलेक्टर का तबादला

मध्य प्रदेश के एक आईएएस ऑफिसर को सोशल साइट पर नेहरू गांधी परिवार की तारीफ करना महंगा पड़ गया. डीएम अजय गंगवार को उनके पद से हटा दिया गया है. बता दें कि गंगवार बड़वानी में कलेक्टर थे.

Ajay Gangwar
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2016 17:11:02 IST
भोपाल. मध्य प्रदेश के एक आईएएस ऑफिसर को सोशल साइट पर नेहरू गांधी परिवार की तारीफ करना महंगा पड़ गया. डीएम अजय गंगवार का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि गंगवार बड़वानी में कलेक्टर थे.
 
अजय गंगवार ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज नेहरू गांधी परिवार की तारीफ की थी, जिसके बाद जनरल एडमिनिस्ट्रेशन मिनिस्टर लाल सिंह आर्य ने चीफ सेक्रेटरी को गंगवार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. 
 
बड़वानी के कलेक्टर ने लिखा था, ‘वो गलतियां बता दिजीए जो नेहरू को नहीं करनी चाहिए थी. अगर उन्होंने देश को हिंदू तालिबानी देश बनने से रोका तो क्या यह उनकी गलती थी. नेहरू ने देश में IIT, BARC, IISB, IIM, BHEL STEEL PLANT, DAMS और थर्मल पावर्स लाए थे. तो क्या यह भी उनकी कोई गलती थी.’ 
 
गंगवार ने लिखा, ‘नेहरू ने देश में मंदिर की जगह यूनिवर्सिटी खोले ये भी क्या कोई गलती थी. उन्होंने लोगों को अंधविश्वासी की जगह एक वैज्ञानिक रास्ता दिखाया यह भी गलती थी. इन सब गलतियोँ के लिए गांधी फैमिली को देश से माफी तो बनती है!’
 
Inkhabar
 
बता दें कि  मिनिस्टर लाल सिंह आर्य ने कहा कि कलेक्टरों को सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल कमेंट नहीं करना चाहिए.

Tags