Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • डैड महेश भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करने का आलिया भट्ट के पास नहीं है टाइम

डैड महेश भट्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करने का आलिया भट्ट के पास नहीं है टाइम

मशहूर आलिया भट्ट ने इन दिनों रणवीर सिंह के साथ जोया अख़्तर की गल्ली बॉय और करण जौहर प्रोडक्शन की रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र साइन कर ली है. जिस वजह से वो अपने महेश भट्ट की ड्रीम प्रोजेक्ट सड़क के सिक्वल के लिये टाइम नहीं निकाल पा रही हैं. जी हां, जाने माने डॉयरेक्टर महेश भट्ट पिछल काफी समय से सुपरहिट फिल्म सड़क का सिक्वल बनाने की सोच रहे हैं. लेकिन आलिया भट्ट फिल्म के लिये टाइम नहीं निकाल पा रही हैं.

Mahesh Bhatt's Sadak's sequel
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2018 07:07:23 IST

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी न्यू फिल्म के प्रोजक्ट में बिजी रहती हैं. आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू किया था. 2012 के बाद अभी तक आलिया भट्ट किये फिल्में कर चुकी हैं लेकिन आज तक आलिया भट्ट को अपने पापा महेश भट्ट की फिल्मों में काम करने के मौका नहीं मिला है. वहीं आजकल आलिया भट्ट उनकी आने वाली फिल्म राजी के प्रोमोशन में बिजी हैं. जी हां, जाने माने डॉयरेक्टर महेश भट्ट पिछल काफी समय से सुपरहिट फिल्म सड़क का सिक्वल बनाने की सोच रहे हैं. स़़ड़क फिल्म का सिक्वल में महेश भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन आलिया भट्ट को अपने पापा की फिल्म करने का टाइम नहीं मिल रहा है. जिसके वजह से इस फिल्म का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

मीडिया के अनुसार आलिया भट्ट के लिये एक बार सड़क फिल्म का सड़क का सिक्वल की शूटिंग शुरू हो गयी थी लेकिन आलिया के बिजी शेड्यूल के चलते सारा काम रोकना पड़ा. इस बार फिर महेश भट्ट आलिया भट्ट के फ्री होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें सड़क के इस सीक्वल को इस बार पूजा भट्ट निर्देशित करेंगी। फिल्म में संजय दत्त अहम् रोल में होंगे. बता दें आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के साथ जोया अख़्तर की गल्ली बॉय और करण जौहर प्रोडक्शन की रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र साइन कर ली है. जिस कारण वो सड़क सिक्वल के लिये टाइम नहीं निकाल पा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BddNLmDnnE6/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/BdeivBAnGlR/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/Bc96x8FHFOY/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/BdSJKClHe5E/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए ये कहां पहुंच गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ की जमकर मस्ती

राजी फिल्म की शूटिंग से फ्री होकर न्यू ईयर का जश्न मनाने आलिया भट्ट पहुंचीं बाली, सोशल मीडिया पर शेयर की ये फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=DIP66nC1Aqc

Tags