Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: शादीशुदा जिंदगी को बनाना है दिलचस्प तो जरूर आजमाएं ये खास टिप्स

फैमिली गुरु जय मदान टिप्स: शादीशुदा जिंदगी को बनाना है दिलचस्प तो जरूर आजमाएं ये खास टिप्स

जय मदान ने बताया रिश्ते आज के समय में इंस्टैंट मैगी की तरह होते जा रहे हैं आज देखा प्यार हुआ दूसरे दिन I LOVE YOU और फिर फौरन शादी तक बात पहुंच जाना. इन सब के चलते रिलेशनशिप में बोरिंगनेस आ जाती है. किसी भी रिश्ते की अगर हम शुरूआत कर रहे हैं चाहे तो ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का हो या भी पति पत्नी का हर रिश्ते को थोड़ा समय देना चाहिए चीजे तेजी से नहीं बल्कि धीरे-धीरे करनी चाहिए ताकी एक्साइमेंट बनी रहे. तो अगर आप किसी को पसंद कर रहे हैं या आपको प्यार हो रहा है तो पहले उसे समझे और फिर रिश्तों को लेकर आगे बढ़ें.

use these Jai Madaan Tips to know twitching in which eye is good indication for future
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2018 13:13:18 IST

दिल्ली: हर लड़की का सपना होता है उसका होने वाला पति उसको समझे उसका ख्याल रखे और ढेर सारा प्यार भी दे. शादी का ये रिश्ता मजबूत हो और लंबा चले इसके लिए हर लड़का और लड़की ऊपर वाले से यही कामना करते हैं लेकिन ऊपर वाले के अलावा इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको भी कई तरह के प्रयास करने होते हैं इन्हीं सब बातों पर इनखबर डॉटकॉम के साथ फैमिली गुरु जय मदान ने कई टिप्स शेयर की और बताया कि रिलेशनशिप से लोग बहुत जल्दी लोग क्यों तंग आ रहे हैं और इसे दिलचस्प और मजबूत बनाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए .

जय मदान ने बताया रिश्ते आज के समय में इंस्टैंट मैगी की तरह होते जा रहे हैं आज देखा प्यार हुआ दूसरे दिन I LOVE YOU और फिर फौरन शादी तक बात पहुंच जाना. इन सब के चलते रिलेशनशिप में बोरिंगनेस आ जाती है. किसी भी रिश्ते की अगर हम शुरूआत कर रहे हैं चाहे तो ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का हो या भी पति पत्नी का हर रिश्ते को थोड़ा समय देना चाहिए चीजे तेजी से नहीं बल्कि धीरे-धीरे करनी चाहिए ताकी एक्साइमेंट बनीं रहे. तो अगर आप किसी को पसंद कर रहे हैं या आपको प्यार हो रहा है तो पहले उसे समझे और फिर रिश्तों को लेकर आगे बढ़ें.

रिश्तों को मजबूत और लंबे समय के लिए चलाना है तो जरूर जय मदान की इन टिप्स को आजमनाएं. आप शादीशुदा हैं या फिर अपकी कोई गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड हैं तो ये चीजे आपके काफी काम आने वाली है.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1696298843768027/

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानें अपने प्यार को पाने और लव लाइफ को हॉट बनाने के अचूक उपाय

Tags