Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • यज्ञ से बदल सकती है आपकी तकदीर, देखिए खास शो गुडलक गुरु

यज्ञ से बदल सकती है आपकी तकदीर, देखिए खास शो गुडलक गुरु

कर्मकांड में यज्ञ का बड़ा महत्व है. यज्ञ के बिना किसी भी प्रकार की पूजा-अनुष्ठान को अपूर्ण माना गया है. हम आमतौर पर पूजा-पाठ तो करते हैं, लेकिन यज्ञ करने से दूर भागते हैं. वैसे अब आपको यज्ञ से भागने की नहीं, बल्कि यज्ञ करने की जरूरत है, क्योंकि यज्ञ में इतनी शक्ति है कि इससे आपकी जिन्दगी बदल सकती है.

गुडलक गुरु, goodluck guru
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2016 14:23:59 IST
 
नई दिल्ली. कर्मकांड में यज्ञ का बड़ा महत्व है. यज्ञ के बिना किसी भी प्रकार की पूजा-अनुष्ठान को अपूर्ण माना गया है. हम आमतौर पर पूजा-पाठ तो करते हैं, लेकिन यज्ञ करने से दूर भागते हैं. वैसे अब आपको यज्ञ से भागने की नहीं, बल्कि यज्ञ करने की जरूरत है, क्योंकि यज्ञ में इतनी शक्ति है कि इससे आपकी जिन्दगी बदल सकती है.
 
यज्ञ से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो सकती हैं, जैसे- घर-परिवार में शांति की कमी हो, मानसिक बीमारी से पीड़ितो हो, नींद न आती हो, बना-बनाया काम बिगड़ जाता है, ऐसी तमाम परिस्थितियों में यज्ञ आपके लिए कारगर हो सकता है. यज्ञ से आपकी जिन्दगी कैसे बदलेगी? यह बताएंगे हमारे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुडलक गुरु में.

Tags