Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नकली IPL टिकट के गिरोह का मुंबई पुलिस ने किया पर्दाफाश

नकली IPL टिकट के गिरोह का मुंबई पुलिस ने किया पर्दाफाश

जैसे-जैसे आईपीएल-9 अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इसके प्रति लोगों की दिवानगी बढ़ते जा रही है और इसका गलता फायदा टिकट माफिया उठा रहे हैं. मुंबई पुलिस ने इस नकली टिकट बेचने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. नकली टिकट बेचन को लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी लिखवाई गई है.

मुंबई पुलिस, IPL, Match tickets
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2016 17:17:34 IST
मुंबई. जैसे-जैसे आईपीएल-9 अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इसके प्रति लोगों की दिवानगी बढ़ते जा रही है और इसका गलत फायदा टिकट माफिया उठा रहे हैं. मुंबई पुलिस ने नकली टिकट बेचने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसे लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी लिखवाई गई है.
 
रिपोर्ट के मुताबिक यह गिरोह वानखेड़े स्टेडियम के टिकट के बाहर सक्रीय रहता था और जिन लोगों को मैच का टिकट नहीं मिल पाता था उन्हें ये लोग टिकट बेचते थे. इस मामले का आरोपी प्रवीण प्रकाश नाइक (28) संत एंग्लो इंस्टिट्यूट, दादर वेस्ट से ग्राफिक्स और वेब डिजाइनिंग का कोर्स किया है और वह कोरल ड्रॉ सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से नकली टिकट बनाता था. अब तक वह 560 नकली टिकट बना चुका है.

Tags