Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नेताजी से जुड़ी 25 फाइलें हुईं सार्वजनिक, दो पर लगी रोक

नेताजी से जुड़ी 25 फाइलें हुईं सार्वजनिक, दो पर लगी रोक

संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलों को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया है. नेताजी की सार्वजनिक होने वाली फाइलों का यह चौथा खेप है. इन सभी फाइलों को ऑनलाइन देखा जा सकता है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस, Netaji subhashchandara bose
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2016 02:32:15 IST
नई दिल्ली. संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 25 फाइलों को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया है. नेताजी की सार्वजनिक होने वाली फाइलों का यह चौथा खेप है. इन सभी फाइलों को ऑनलाइन देखा जा सकता है.
 
इन फाइलों में से 5 पीएमओ ऑफिस, 4 गृह मंत्रालय और 16 फाइलें विदेश मंत्रालय से संबंधित हैं. ये सभी 1968 से 2008 के बीच की हैं. हालांकि इंदिरा गांधी के कार्यकाल से जुड़ी उन फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया गया जिनके कुछ पेपर गायब हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले नेताजी के 119वें जन्मदिवस 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी से जुड़ी करीब 100 गुप्त फाइलों को सार्वजनिक किया था.

Tags