Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सरकारी आवास से JDU विधायक की कार चोरी

बिहार: सरकारी आवास से JDU विधायक की कार चोरी

बिहार में बढ़ते अपराधों के बीच अब एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है. पटना के हड़ताली मोड़ स्थित ऑफिसर्स फ्लैट से सीवान के दरौंधा से जेडीयू विधायक कविता सिंह की कार चोरी हो गई है.

JDU MLA-Car
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2016 07:30:50 IST
पटना. बिहार में बढ़ते अपराधों के बीच अब एक और चौंका देने वाली घटना सामने आई है. पटना के हड़ताली मोड़ स्थित ऑफिसर्स फ्लैट से सीवान के दरौंधा से जेडीयू विधायक कविता सिंह की कार चोरी हो गई है. 
 
कार विधायक के सरकारी आवास से सुबह चार बजे के आस पास चोरी की गई है. कार विधायक के भाई की है. उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे तक गाड़ी घर में ही देखी गई थी, लेकिन एक घंटे बाद जब देखा गया तो गाड़ी वहां नहीं थी.
 
कविता सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब एक जनप्रतिनिधि को ही चोरों व अपराधियों से पुलिस सुरक्षा नहीं दे पा रही है, तो आम जनता का यकीनन इससे बुरा हाल होगा, वो अपने आप को हमेशा असुरक्षित महसूस करते होंगे.

Tags