Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुडलक गुरु: दही से ऐसे करें पेट से छाती तक के रोग का इलाज

गुडलक गुरु: दही से ऐसे करें पेट से छाती तक के रोग का इलाज

आज के स्पेशल शो में हम दही पर चर्चा करेंगे. प्राचीन काल से ही दही हमारे भोजन चिकित्सा और धार्मिक क्रियाकलापों से भी जुडी रही है. पेट की बीमारियों से परेशान होने वाले लोग यदि अपने भोजन में प्रचूर मात्रा में दही को शामिल करें तो अच्छा होता है.

goodluck guru, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2016 11:43:13 IST
नई दिल्ली. आज के स्पेशल शो में हम दही पर चर्चा करेंगे. प्राचीन काल से ही दही हमारे भोजन चिकित्सा और धार्मिक क्रियाकलापों से भी जुडी रही है. पेट की बीमारियों से परेशान होने वाले लोग यदि अपने भोजन में प्रचूर मात्रा में दही को शामिल करें तो अच्छा होता है.
 
छाले जल्द ही ठीक हो जाएंगे दही और शहद की एकसमान मात्रा मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से भी मुंह के छाले दूर हो जाते हैं और चेहरे पर चमक आती है. दही के और भी फायदें बताएंगे अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज के शो गुडलक गुरु में
 
वीडियो में देखे पूरा शो
 

Tags