Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चंबल में पहुंचते ही डरे गोल्डन बाबा, SP से मांगी सुरक्षा

चंबल में पहुंचते ही डरे गोल्डन बाबा, SP से मांगी सुरक्षा

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ खत्म होने के बाद दिल्ली आ रहे जूना अखाड़े के महंत गोल्डन बाबा ने ग्वालियर के एसपी से सुरक्षा मांगी है. बाबा करीब 11 किलो सोने के आभूषण से लदे हैं, साथ भी उनके काफिले के साथ भगवान की कीमती मूर्तियां भी हैं, जिसकी सुरक्षा को लेकर वे काफ़ी चिंतित हैं.

गोल्डन बाबा, Golden baba
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2016 05:30:24 IST
ग्वालियर. उज्जैन सिंहस्थ कुंभ खत्म होने के बाद दिल्ली आ रहे जूना अखाड़े के महंत गोल्डन बाबा ने ग्वालियर के एसपी से सुरक्षा मांगी है. बाबा करीब 11 किलो सोने के आभूषण से लदे हैं, साथ भी उनके काफिले के साथ भगवान की कीमती मूर्तियां भी हैं, जिसकी सुरक्षा को लेकर वे काफ़ी चिंतित हैं. 
 
बाबा की मांग पर एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. अपनी सुरक्षा को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे बाबा को देखने के लिए लोगों की पूरी भीड़ जमा हो गई.  इस दौरान बाबा ने बताया कि वे 1972 से सोने का आभूषण धारण कर रहे हैं. इससे उन्हें आत्मिय सुख की अनुभूति होती है. 
 
बता दें कि बाबा उद्योगपति रहे चुके हैं और हरिद्वार में उनका आश्रम है जहां वे अपने शिष्यों के साथ रहते हैं.

Tags