Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपनी गायकी और एक्टिंग से कुछ इस अंदाज में लोगों का ‘दिल जीता’

Happy birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने अपनी गायकी और एक्टिंग से कुछ इस अंदाज में लोगों का ‘दिल जीता’

Happy birthday Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिलजीत ने 'इश्क दा ऊड़ा आड़ा' गाने एलब्म से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद दिलजीत ने लिमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लो जैसे सुपरहिटट गाने इंडस्ट्री को दिये हैं.

Happy birthday Diljit Dosanjh
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2018 13:03:47 IST

मुंबई. पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. दलजीत दोसांझ ने अपने करियर में एक्टिंग से लेकर सिंगिंग के तक अपना जलवा कायम किया है. दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी फिल्मों से अपना करियर शुरु किया और बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों तक मुकाम हासिल किया. लेकिन दिलजीत दोसांझ आज एक सुपरहिट सिंगर के रूप में जाने जाते हैं. दिलजीत ने लिमबोर्गनी, डू यू नो, 5 तारा, मूव यू लक, हो गया ताली, प्रोपर पटोला, पैग वाला, मुंडा, पोपलीन, इक कुड़ी जिदा नाम और ब्यूटीफुल बिल्लो जैसे सुपरहिटट गाने इंडस्ट्री को दिये हैं.

दिलजीत दोसांझ ने गायकी की शुरुआत अपने कॉलेज के प्रोग्राम और और गुरुद्वारे में गाना गाना शुरू की थी. इसके बाद दिलजीत ने पहली एलब्म ‘इश्क दा ऊड़ा आड़ा’ रिलीज हुई. इस एल्बम के साथ ही दिलजीत की गायकी को नया मुकाम मिला. इस एलब्म के बाद दिलजीत का सफर आजकल चल रहा है. दिलजीत को युवा पीड़ी खूब पसंद करती हैं. दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में उड़ता पंजाब जैसी सुपरहिट फिल्म में एक्टिंग कर अहम भूमिका निभाई. उड़ता पंजाब के अलावा अनुष्का शर्मा के साथ फिल्लौरी, गोलमाल इन न्यूयार्क, सूरमा और अर्जन पटियाला फिल्म में अभिनय किया है. दिलजीत दोसांझ ने जट्ट एंड जूलिएट फिल्म में काम किया था. ये पंजाबी फिल्म थी जो सुपरहिट रही थी. एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने बताया था कि उड़ता पंजाब मेरे लिये कई मायनो में खास है क्योंकि इस फिल्म ने मुझे मेरे फेवरेट स्टार के साथ काम करने का मौका दिया. करीना कपूर खान दिलजीत दोसांझ की फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

Happy birthday AR Rahman: ए आर रहमान की जादुई आवाज से सजे 10 सदाबहार गाने

Salman Khan Birthday: सलमान खान के 52वें जन्मदिन पर शाहरुख खान ने गाया वो गाना कि आप कहेंगे करन-अर्जुन छा गए

Tags