Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे पर ली चुटकी, बोले- जल्द दिखेगा इसका असर

अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे पर ली चुटकी, बोले- जल्द दिखेगा इसका असर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर एक सीएम के नोएडा जाने के विपरीत परिणामों पर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, 'कभी-कभी भगवान भी अच्छा काम करते हैं. हमें नोएडा मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया. हालांकि, सीएम साहब नोएडा गए लेकिन हमने तस्वीरों में देखा कि न वो बटन दबा सके और न मेट्रो को हरी झंडी दिखा पाए. हम तो यही कहेंगे कि नोएडा जाने पर यही होता है और आगे अभी नोएडा का असर दिखना बाकी है.' लखनऊ में पीसी करते हुए अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की विफलताओं पर जमकर निशाना साधा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2018 17:20:25 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर एक सीएम के नोएडा जाने के विपरीत परिणामों पर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा, ‘कभी-कभी भगवान भी अच्छा काम करते हैं. हमें नोएडा मेट्रो के उद्घाटन में नहीं बुलाया गया. हालांकि, सीएम साहब नोएडा गए लेकिन हमने तस्वीरों में देखा कि न वो बटन दबा सके और न मेट्रो को हरी झंडी दिखा पाए. हम तो यही कहेंगे कि नोएडा जाने पर यही होता है और आगे अभी नोएडा का असर दिखना बाकी है.’

दरअसल पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यह माना जाता है कि उत्तर प्रदेश का जो भी मुख्यमंत्री नोएडा का दौरा करता है वह फिर कभी सीएम नहीं बन पाता. इसी वजह से पिछले करीब दो दशक से यूपी के मुख्यमंत्री नोएडा आने से बचते रहें हैं. हालांकि बीते माह दिसंबर में अंधविश्वास की लकीर को लांघते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में नोएडा पहुंचे थे. पीएम मोदी और समाज के कई वर्गों ने सीएम योगी के इस फैसले की जमकर तारीफ की थी.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार को ठंड के मौसम में स्वेटर बांटने थे लेकिन अभी तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिले हैं. जो सरकार मासूमों को स्वेटर नहीं दे पा रही है उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? अखिलेश ने आगे कहा, सरकार ने किसानों को आलू के सही दाम देने का वादा किया था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है. पिछली आलू की फसल के लिए कोल्ड स्टोरेज का इंतजाम नहीं हुआ और फसल खराब हो गई. आलू, धान और गन्ना समेत सभी तरह की फसलों में किसान का नुकसान हुआ है और फसल बीमा के तहत अभी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है.

इस दौरान फोरलेन योजना पर अखिलेश ने योगी सरकार से सवाल पूछा, ‘मैं यूपी सरकार से पूछना चाहता हूं कि राज्य में फोरलेन सड़कों पर अभी तक कितना पैसा खर्च किया गया? सरकार कह रही है कि हम ऐसी सड़क बनाएंगे जो तीन पीढ़ियों तक नहीं टूटेंगी लेकिन जो सड़कें समाजवादी सरकार में बन रहीं थीं उन पर सरकार ने कितना पैसा खर्च किया?’ अखिलेश ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया, ‘हमारी सरकार में जनता जिन मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रही थी, इस सरकार ने उन्हें भी बंद कर दिया.’ अखिलेश ने आगे कहा कि सीएम कई बार गलती कर जाते हैं, दरअसल वह 1090 योजना को बीजेपी सरकार की योजना बता बैठते हैं लेकिन असल में उस स्कीम को समाजवादी सरकार ने शुरू किया था. इस दौरान अखिलेश ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लिए जाने और सूबे की सरकारी इमारतों पर भगवा रंग चढ़ाए जाने पर भी हमला बोला. अखिलेश ने कहा, सिर्फ रंग बदलने से विकास नहीं हो सकता, काम करोगे तो खुशहाली आने से चेहरे का रंग खुद-ब-खुद बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जनता को भगवा क्रीम लगाने वालों से सतर्क करना चाहते हैं.

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM पर बुलाई सर्वदलीय बैठक, आम आदमी पार्टी ने कहा EVM लोकतंत्र खत्म करने की साजिश

 

 

https://youtu.be/DQXMqP3NsaE

Tags