Inkhabar

केजरी-नजीब की जंग में दिल्ली का क्या होगा?

 नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति का संवैधानिक हक किसे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को या दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को. जवाब पर टकराव जारी है. लड़ाई इस कदर तेज हो गई है कि केजरीवाल ने राष्ट्रपति से मिलकर एलजी पर काम ना करने देने का आरोप लगाया.जबकि, उपराज्यपाल की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2015 16:06:27 IST

 नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति का संवैधानिक हक किसे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को या दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को. जवाब पर टकराव जारी है. लड़ाई इस कदर तेज हो गई है कि केजरीवाल ने राष्ट्रपति से मिलकर एलजी पर काम ना करने देने का आरोप लगाया.जबकि, उपराज्यपाल की तरफ से दलील ये दी जा रही है कि एलजी संविधान की धारा 239 एए के तहत ही काम कर रहे हैं और केजरीवाल एलजी के काम में दखल दे रहे हैं.

इस अजीब लड़ाई से अब अधिकारी भी डरे हुए हैं- खबर है कि 20 से ज्यादा अफसरों ने गृहमंत्रालय से दूसरे राज्यों में तबादले की गुहार लगा दी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि केजरीवाल-नजीब की जंग में दिल्ली का क्या होगा? अफसरों की तैनाती को नाक का सवाल किसने बनाया और क्यों ? देखिए ‘बड़ी बहस’-

Tags