Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महिला एसडीएम की दंबगई, माली को भेजा जेल

महिला एसडीएम की दंबगई, माली को भेजा जेल

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में एक महिला एसडीएम ने काम कर रहे माली को जेल भेज दिया है. चश्मदीद के अनुसार मंगलवार की सुबह गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधीन पंडित गोविंद बल्‍लभ पंत पार्क में एसडीएम योगा कर रही थीं. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2015 07:48:47 IST

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में एक महिला एसडीएम ने काम कर रहे माली को जेल भेज दिया है. चश्मदीद के अनुसार मंगलवार की सुबह गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधीन पंडित गोविंद बल्‍लभ पंत पार्क में एसडीएम योगा कर रही थीं. इसी दौरान बुजुर्ग माली विश्‍वनाथ यादव मशीन से घास काट रहा था. इतने में एसडीएम नेहा प्रकाश ने गंदा उड़ने की बात कहकर माली को रोकना चाहा पर माली ने काम न करने पर अफसरों की डांट का जिक्र किया तो एसडीएम ने विवाद बढ़ता देख माली को जेल भेज दिया.

Tags