श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया, हमले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल शहीद हो गए है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अचानक ही पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में यह दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले कल भी बीएसएफ पर हमला हुआ था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे और सात लोग घायल हो गए थे.