Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: पुनीश शर्मा से जुड़ी जानिए दिलचस्प बात, शादी और उम्र को लेकर क्या बोलें हैं झूठ

बिग बॉस 11: पुनीश शर्मा से जुड़ी जानिए दिलचस्प बात, शादी और उम्र को लेकर क्या बोलें हैं झूठ

'बिग बॉस 11' के प्रतिभागी पुनीश शर्मा कोई जाना माना नाम नहीं लेकिन इसके वावजूद इस प्रतिभागी ने बाकी के कंनसेस्टेंट को पीछे छोड़ टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस कंनटेस्टेंट में जरूर है कोई खास बात.

bigg boss 11 puneesh sharma
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2018 13:38:41 IST

नई दिल्ली: हर सीजन की तरह बिग बॉस 11 भी काफी दिलचस्प रहा. अब फिनाले का समय नजदीक आ रहा है. 14 जनवरी को इस बात का खुलासा हो जाएगा कि किस प्रतिभागी के सिर सजेगा बिग बॉस 11 का ताज. फिलहाल चार कंनटेस्टेंट ने शो में अपनी जगह मजबूत कर रखी हैं. विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हिना खान और पुनीश शर्मा. टीवी के इन तीन चेहरों से तो आप वाकिफ ही होंगे लेकिन पुनीश शर्मा कौन हैं, कहां से आए हैं, क्या है उनकी पहचान ये सभी सवाल आपके जहन में घूम रहे होंगे. तो चलिए हम बतातें हैं पार्टी के शौकिन दिल्ली के इस मुंडे के बारे में जिसने शो के दौरान बिग बॉस की प्रतिभागी बंदगी कालरा से खूब किया रोमांस.

पुनीश शर्मा का कोई जाना माना नाम नहीं लेकिन इसके वावजूद इस प्रतिभागी ने बाकी के कंनसेस्टेंट को पीछे छोड़ टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की.  ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस कंनटेस्टेंट में जरूर है कोई खास बात. पेशे से सिविल कांट्रैक्टर और इन्वेस्टर पुनीश शर्मा के बारे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो देश के पहले प्ले ब्वॉय कैफे के मालिक हैं. अपने इस फैफे की शुरूआत उन्होंने गुड़गांव से की और पूरे देश में पॉपुलर हो गए. दिल्ली के बाराखंभा मॉर्डन स्कूल से उन्होंने स्कूली पढ़ाई की फिर Sheffield Hallam University के दिल्ली स्थित कैंपस से इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स डिग्री हासिल की.

Inkhabar

पुनीश शर्मा

पुनीश ने बिग बॉस में आने से पहले कभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो शादी शुदा हैं और वो अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं. पुनीश अपनी पत्नी को तलाक देने की तैयारी भी कर चुके हैं. दरअसल ऐसा सुनने को मिला है कि पुनीश काफी आजादी से जीना पसंद करते हैं, उनके प्ले ब्वॉय इमेज पर कहीं न कहीं उनकी पत्नी बाधा बन रही थीं जिसके चलते उन्होंने पत्नी से तलाक लेने का फैसला कर लिया. वहीं 34 साल के पुनीश अपनी उम्र को लेकर भी सकीकत बयां नहीं करते हैं. बिग बॉस के घर में उन्होंने बंदगी से अपनी नाकाम शादी का कई बार जिक्र किया.

Inkhabar

पुनीश शर्मा

पुनीश के लिए बिग बॉस कोई पहला रिएलिटी शो नहीं है. इससे पहले साल 2009 में रीयल टीवी पर आने वाले रिएलिटी शो सरकार की दुनिया के विजेता वो रह चुके हैं. शो जीतने के बाद पुनीश को एक करोड़ रूपए की राशी और एक ट्राफी भी मिली तो पुनीश को आप कम मन आंकिए.

बिग बॉस शो के दौरान पुनीश शुरू में काफी कम बोलते नजर आए उन्हें सरसहमती से घर का कप्तान भी चुना गया लेकिन पुनीश को ये पता चल गया कि अगर वो कुछ अलग नहीं करेंगे तो जनता उन्हें नॉमिनेट कर देगी. यही वजह है कि बंदगी और पुनीश दोनों ने शो के दौरान प्यार की पींगे लड़ानी शुरू कर दी. कैमरे के सामने दोनों कई कोजी होते दिखाई दिए इतना ही नहीं दोनों ने कई बार एक दूसरे को किस भी किया. सुनने में आया की बंदली के ब्वॉफ्रेंड डेनिस नागपाल और पुनीश अच्छे दोस्त हैं जिस पर शिल्पा शिदें ने ट्वीट कर एक कमेंट भी किया था. शिल्पा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘बंदगी अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सोचा होता और पुनीश अपने दोस्त के बारे में सोचा होता जिसने तुझे बिग बॉस लाया धोखेबाज.’

शो के दौरान पुनीश की सपना चौधरी के साथ जमकर लड़ाई देखने को मिली. बंदगी के साथ उनका रोमांस तो आप सभी ने देखा होगा. खैर अब देखना होगा कि दिल्ली के रहने वाले पुनीश टॉप 4 से आगे निकल पाते हैं या फिर जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाती है. क्योंकि उनका कड़ा मुकाबला शिल्ला शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान से है.

Inkhabar

puneesh sharma bandagi

बिग बॉस 11 ग्रैंड फिनाले से 3 दिन पहले हिना खान को हुआ अपनी इस गलती का एहसास और कह दी ये बड़ी बात

बिग बॉस 11, 11 जनवरी 2018 एपिसोड: शिल्पा शिंदे साड़ी पहनकर फिर बनीं ‘भाभीजी तो विकास गुप्ता लगे छेड़ने

https://www.youtube.com/watch?time_continue=39&v=VzFT9o7mw6M

 

 

Tags