Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अश्मित पटेल भी करने जा रहे हैं शादी, बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट बनेगी उनकी दुल्हन

अश्मित पटेल भी करने जा रहे हैं शादी, बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट बनेगी उनकी दुल्हन

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 4 के कंटेस्टेंट अश्मित पटेल भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जी हां अश्मित लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बॉस सीजन 5 की रनर-अप रहीं महक चहल को डेट कर रहे हैं और उन्हीं से वो शादी करने की कर रहे हैं तैयारी. आपको बता दें अश्मित के कई अफेयर रह चुके हैं. मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन के साथ काफी पहले आए उनके एमएमएस ने दोनों को काफी चर्चा में ला दिया था

ashmit patel
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2018 17:06:37 IST

नई दिल्ली: शादी के इस मौसम में बॉलीवुड में भी खूब शहनाई सुनने को मिल रही है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग शादी रचाई तो वहीं अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 4 के कंटेस्टेंट अश्मित पटेल भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जी हां अश्मित लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बॉस सीजन 5 की रनर-अप रहीं महक चहल को डेट कर रहे हैं और उन्हीं से वो शादी करने की कर रहे हैं तैयारी.

 आपको बता दें अश्मित के कई अफेयर रह चुके हैं. मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन के साथ काफी पहले आए उनके एमएमएस ने दोनों को काफी चर्चा में ला दिया था, सुनने में आया था कि रिया सेन और अश्मित का फेयर चल रहा है और दोनों का जो एमएमएस लीक हुआ वो किसी होटल के रूम का था जिसमें दोनों आपत्तिजनक स्थिती में नजर आए. इसके अलावा बिग बॉस के दौरान अश्मित पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक के भी का का करीब होते दिखे. दोनों के किसिंग सीन और इंटिमेट सीन ने शो के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी.

https://www.instagram.com/p/BdnUFGjFapj/?hl=en&taken-by=ashmitpatel

अश्मित अर्डर, नजर, सिलसिले फाइटर क्लब जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि उनकी फिल्मी सफर बेहतरीन कभी रहा नहीं. किसी फिल्म से अश्मित को अच्छी पहचान नहीं मि पाई खैर अब इनके शादी की खबर शायद उनके फैंस को खुश कर दे.  

https://www.instagram.com/p/BZP_jGpAdgB/?hl=en&taken-by=ashmitpatel

 

बिग बॉस 11: ग्रांड फिनाले में सलमान खान का दिखेगा जलवा, पहनेंगे इस मशहूर डिजाइनर की तैयार ड्रेस

Salman Khan Bigg Boss 11 Grand Finale: शुक्र है घर में इस बार बिना सेक्स के गुजरने वाला है सलमान खान का बिग बॉस सीजन 11

https://www.youtube.com/watch?v=twd56bs681E

Tags