नई दिल्ली. चोरी, डकैती, लूट की तस्वीरें कभी न कभी आपने ज़रूर देखीं होंगी साथ ही बहुत सारी लूट की वारदातों के बारे में सुना भी होगा. लेकिन इंडिया न्यूज पर ऐसी वीडियो दिखाई गई है जिसमें बंदर को डकैती करते हुए देखा गया है.
लेकिन बंदर की हरकतों पर सवाल उठ रहा है कि क्या ये लूट है, क्या ये चोरी है, क्या ये डकैती है या फिर बंदर के दिमाग का फितूर. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो इतनी हैरान करने वाली है कि आंखों पर यकीन नहीं हो रहा.
दिमाग बार-बार सोचने पर ये मजबूर करता है कि जो दिखाया जा रहा है वो सच है भी या नहीं लेकिन कैमरा झूठ नहीं बोलता. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कैसे बंदर चोरी कर रहा है या यह कुछ और है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा मामला.