तिरुवनंतपुरम. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की मांग पर केरल सरकार रायशुमारी की तैयारी कर रही है. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश मिला या नहीं इस पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती है. इसलिए सरकार ने रायशुमारी कराने का फैसला किया है. ये जानकारी मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने देवस्वोम बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद दी.
मंत्री ने कहा कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर बातचीत को तैयार है. साथ ही सरकार जल्दबाजी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहती है जिससे राज्य की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर सरकार सर्वदलीय बैठक भी बुला सकती है और आम राय के बाद ही मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर अंतिम फैसला होगा
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में 10 साल से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेेश वर्जित है.