Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने इस खिताब को कई कारणों की वजह से जीता है. सलमान खान के शो को शिल्पा ने अपनी क्यूट अदाओं और समझदारी से जीता है. शिल्पा शिंदे ने हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को पछाड़ते हुए बिग बॉस सीजन 11 का खिताब अपने नाम किया है. बता दें पिछले साल कॉमन मैन मनवीर गुजर ने बिग बॉस 10 का खिताब अपने नाम किया था.

why Shilpa Shinde won BB 11
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2018 00:09:21 IST

मुंबई. बिग बॉस 11 को शिल्पा शिंदे ने जीत लिया है. शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता और हिना खान को पीछे छोड़ते हुए इस शो को जीत जीता है. सलमान खान के शो में शिल्पा शिंदे ने 44 लाख की प्राइज मनी और शो के खिताब को जीत लिया है. शिल्पा शिंदे ने शो को कई कारणों की वजह से जीता है. भाभी जी घर पर हैं शो से सुपरस्टार बनीं शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के खेल को सबसे अलग तरीके और दिमाग के साथ खेला है. कहा जाता रहा कि विकास गुप्ता ने सबसे ज्यादा दिमाग लगा के इस शो को खेला है. लेकिन शिल्पा शिंदे ने दिमाग ही नहीं दिल के साथ इस शो को खेला और जीता.

शिल्पा शिंदे के इस शो को जीतने की सबसे खास बात ये रही कि वो कभी भी किसी ग्रूप में नहीं बल्कि अकेले ही इस शो में खेलीं. शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन 11 में हर गलत और सही जगह स्टैंड लिया. इस वजह से शो में शिल्पा शिंदे की छवि ईमानदारी वाली बनी. शिल्पा शिंदे ने अपनी क्यूट छवि से लोगों का दिल जीता. शिल्पा शिंदे एक ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जिसने पूरा सीजन किचन को संभाला. किचन में शिल्पा शिंदे ने सबसे ज्यादा समय बिताया. शिल्पा ने किचन में काम कर अपने सभी प्रतिद्विंदियों का दिल भी जीता. पूरा सीजन शिल्पा की सकारात्मक इमेज बनी रहीं.

शिल्पा शिंदे का जीतने का एक कारण ये भी है कि उन्होंने अपनी मिठास से लोगों का दिल जीता था. शिल्पा शिंदे ने अपनी ओवरस्मार्टनेस और सेलिब्रेटी वाला चार्म शो में नहीं दिखाया. वहीं हिना खान ने शो में कई बार विवादित बयान दिये. यहां तक कि हिना ने तो शो में सलमान खान और सनी लियोनी के लिये ये तक कह डाला था कि इन दोनों सेलेब्स ने ट्विटर पर फॉलोअर्स को खरीदा हुआ है. ये पहला मौका नहीं था जब हिना के बोल बिगड़े हों. शिल्पा शिंदे ने शो में रिश्ते बनाए भी और संभालने की कोशिश भी की. आकाश ददलानी को अपना बेटा बनाने वाली शिल्पा शिंदे ने आकाश को खूब टोलरेट भी किया. कई बार शिल्पा शिंदे ने आकाश को बचाया. शिल्पा शिंदे का शो में स्ट्रोंग प्वाइंट ये रहा कि वो सबसे सुलझी हुई खिलाड़ी रही हैं.

Bigg Boss 11 विनर शिल्पा शिंदे का भाभीजी से बिग बॉस विजेता तक फोटो प्रोफाइल

बिग बॉस 11 का कौन होगा विनर, इस कंटेस्टेंट के नाम पर लगा है करोड़ों का सट्टा

Tags