Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप

Bigg Boss 11 Winner: शिल्पा शिंदे बनीं बिग बॉस 11 की विजेता, हिना खान रहीं सेकेंड रनरअप

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे बन चुकी हैं. बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे विनर और हिना कान रनरअप रहीं. बिग बॉस 11 की दो सेलिब्रेटी लड़कियां फाइनल में पहुंची. इसी के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 11 का यही पूर्णविराम लग गया है. बिग बॉस का अगला सीजन अब 8 महीनों के बाद अलग ट्विस्ट के साथ आएगा.

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2018 01:31:23 IST

मुंबई: Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ गई जब सलमान खान ने बिग बॉस 11 के विजेता का ऐलान कर दिया. इस बार बिग बॉस का खिताब महिला दावेदार ले गईं. जी हां शिल्पा शिंदे के सिर सजा बिग बॉस 11 का ताज, वहीं हिना खान रनर अप रहीं. जीत के बाद शिल्पा शिंदे को 44 लाख रूपए का चेक और एक ट्रॉफी दी गई. इस मौके पर शिल्पा शिंदे के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. वहीं हिना खान की आंखे भर आई थीं.

बिग बॉस का ग्रांड फिनाले पूरा धमाकेदार रहा. शिल्पा शिंदे और हिना खान जब घर से बाहर निकल रही थीं तब भी हिना काफी भावुक हो गई थीं. आपको बता दें शिल्पा शिंदे को जनता ने ढ़ेर सारा प्यार दिया और जमकर वोट किया. घर के सदस्य भी यही चाहते थे कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस की विजेता. शिल्पा ने खेला भी काफी अच्छा. भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से पहचान बनाने वाली शिल्पा शिंदे शो के दौरान काफी डीसेंट रहीं विकास के साथ उनकी जमकर लड़ाई हुई लेकिन शो से जाते जाते दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई. शो से बाहर आने के बाद विकास ने कहा भी कि वो चाहते हैं कि शिल्पा शिंदे जीतें.

शिल्पा के लिए इस जीत के काफी मायने हैं. भाबी जी घर से हैं से जानें के बाद उनके हाथ में कुछ भी नहीं था ऐसे में बिग बॉस से उनको निमंत्रण मिलना और उसमें जीत हासिल करना शिल्पा के लिए वाकई में सोने पर सुहागा जैसा है. अब देखना होगा कि बिग बॉस 11 की विजेता बनने के बाद शिल्पा के लिए टीवी के दरवाजा खुलते हैं या फिर वो अपने लिए कुछ और ही रास्ता तलाशती हैं. खैर फिलहाल तो इन खबर की टीम की तरह से शिल्पा को जीत की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde: इन कारणों की वजह से शिल्पा शिंदे ने जीता बिग बॉस 11 का खिताब, हिना खान को दी करारी मात

बिग बॉस 11 का कौन होगा विनर, इस कंटेस्टेंट के नाम पर लगा है करोड़ों का सट्टा

Tags