Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार, CM योगी करेंगे स्वागत

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ करेंगे ताजमहल का दीदार, CM योगी करेंगे स्वागत

इजारयल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन की अपनी यात्रा पर तीसरे दिन आगरा जाएगा. इजरायली पीएम अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. इजारली पीएम बेंजामिन अपनी पत्नी के साथ करीब 4 घंटे का समय ताजमहल में बितायेंगे. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के साथ लंच पर भी करेंगे.

Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu visit to Taj Mahal today
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2018 09:45:45 IST

आगरा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. इजारयली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू तीसरे दिन आगरा ताजमहल का दीदार करने अपनी पत्नी के साथ जाएंगे. बेंजामिन नेतन्याहू और पत्नी सारा नेतन्याहू का स्वागत करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद होंगे. मीडिया रिपोट्स के अनुसार इरायली प्रधानमंत्री के आगरा दौरे को देखते हुए आम लोगों के लिये ताजमहल 10.20 बजे से दोपहर 12.30 बजेतक के लिये बंद रहेगा. सुरक्षा के मद्देनजर इसके लिये 9.20 बजे से ही टिकट मिलना बंद हो जाएगा.

आगरा में ताजमहल देखने के लिये इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ करीब चार घंटे के लिये रुकेंगे. इसके अलावा वो सीएम योगी के साथ लंच करेंगे. इजराल के पीएम की सुरक्षा को देखते हुए यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दे दिये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी अमित पाठक ने ताजमहल का निरीक्षण किया है ताकि कोई भूल न हो सके. अमित पाठक ने ताजमहल के आसपास के इलाकों में स्वयं सुरक्षा का जायजा लिया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

रविवार को इजरायली पीएम ने भारत आए थे एयरपोर्ट पर खुद पीएम मोदी ने गर्मजोशी से अपने इजरायली समकक्ष का गले लगाकर स्वागत किया. बताते चलें 18 जनवरी को बेंजामिन नेतन्याहू मुंबई जाएंगे. यहां वह शलोम इवेंट (बॉलीवुड इवेंट) में शिरकत करेंगे. नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वह शलोम इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बताते चलें कि हैदराबाद हाउस में आयोजित जॉइंट प्रेस कॉंफ्रेंस में दोनों देशों के पीएम ने कुछ समझौतों के ऐलान किए. दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, तेल, गैस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पेट्रोलियम, होम्योपैथी, ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत कुल 9 समझौते हुए हैं.

इजरायली PM नेतन्याहू खा रहे थे खाना, बजा राज कपूर-नरगिस का इचक दाना-बीचक दाना गाना और फिर..

राष्ट्रपति भवन पहुंचे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Tags