Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत का दिल हुआ शायराना, ऋतिक रोशन का नाम लिए बगैर अपनी कविता के जरिए सुना डाली अपनी लवस्टोरी

कंगना रनौत का दिल हुआ शायराना, ऋतिक रोशन का नाम लिए बगैर अपनी कविता के जरिए सुना डाली अपनी लवस्टोरी

कंगना रनौत अपने बोल्ड अंदाज के लिये जानी जाती हैं. हाल में ही कंगना स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आईं. शो में कंगना रनौत ने बिना ऋतिक रोशन का नाम लिये काफी कुछ कहा. एक्ट्रेस कंगना का इशारा कंगना रनौत-ऋतिक रोशन विवाद की तरफ था. शो में कंगना रनौत ने खुद की लिखी हुई कविता भी सुनाई. गौरतलब है कि कंगना रनौत आजकल अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका में बिजी चल रही हैं.

kangana ranaut hrithik roshan
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2018 07:31:12 IST

मुंबई. कंगाना रनौत अपने बोल्ड स्वभाव की वजह से जानी जाती हैं. कंगना रनौत कभी भी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से घबराई नहीं हैं. आजकल एक बार फिर कंगना ऋतिक विवाद को हवा मिलती दिख रही है. जी हां, कंगना रनौत और ऋतिक रौशन का जो विवाद रहा है उस पर कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से काफी कुछ कह डाला है. हाल में ही कंगना रनौत स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में नजर आईं जिसमें कंगना ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें बताईं.

स्टार प्लस के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में कंगना ने एक बार फिर ऋतिक रोशन-कंगना रनौत कंट्रोवर्सी को हवा दे दी. शो में कंगना से जब उनसे जुड़े कुछ प्रश्न पूछे गये तो कंगना ने बोला की मेरी जिंदगी तो खुली किताब है. मेरी लव स्टोरी और लाइफ के बारे में तो अखबारों तक में छप चुका है. कंगना रनौत ने शो में अपनी लिखी एक कविता भी पढ़कर सुनाई. कंगना ने ये सब बाते अपनी हंसी ठिठोली में कहीं और इन बातों को लेकर कंगना ने किसी का नाम भी नहीं लिया लेकिन कंगना का इशारा साफ तौर पर ऋतिक रोशन की तरफ ही दिखा.

शो में कंगना रनौत ने खुद के लिखी कविता पढ़ते हुए कहा कि इश्क की आंखों में खुदा देखा है हमने, न वो रोशनी थी न अंधेरा, न जाने वो कौन सा मंजर देखा है हमने. बता दें कंगना रनौत मीडिया में खुल कर खुद के और ऋतिक रोशन के विवाद पर बहुत कुछ बोल चुकी हैं. जिसके बाद ऋतिक रोशन को सोशल मीडिया एक लंबा पोस्ट डालते हुए कंगना के द्वारा लगाये गए आरोपों को काफी झुठलाया था. गौरतलब है कि कंगना रनौत आजकल अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका में बिजी चल रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bd4OIUjnViR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_legacy

अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहन कर बता दिया की दोनों के बीच नहीं है कोई रंजीश

सुशांत सिंह राजपूत ने ठुकराया 15 करोड़ का ऐड ऑफर, फेयरनेस क्रीम को प्रमोट करने से किया मना

https://www.youtube.com/watch?v=LRUeF_v9O3k

Tags