पटना. बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बिहार के आरा जिले के डिप्टी मेयर के ऊपर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. बदमाशों ने डिप्टी मेयर बसंत सिंह को गोली मार दी है. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बसंत सिंह को तुरंत पटना रेफर कर दिया.
बता दें कि उनके ऊपर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह सुबह मंदिर से लौट रहे थे. रास्ते में ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
घायल डिप्टी मेयर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. बसंत सिंह की कमर में लगी गोली ऑपरेशन करके निकाल दी गई है.