Inkhabar

गुरु मंत्र: इस वजह से शनि के शाप से होती सेहत खराब

इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में शनि से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे शनि के शाप के लक्षण क्या होते हैं, शनि के शाप से क्यों होती सेहत खराब, नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि के प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय जानेंगे आदि.

shani shrapit dosha remedies
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2018 12:47:04 IST

[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_lhe32yo0″ width=”100%” height=”56.25%” responsive=”true” hoveringControls=”false” /]
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में शनि के विषय पर बात की जाएगी. गुरु विशिष्ठ शनि ग्रह से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में बताएंगे. दरअसल शनि शाप के बारे में सुना तो होगा आपने लेकिन समस्या ये है कि शनि के शाप के लक्षण को पहचाने कैसे. बता दें इसका सबसे बड़ा लक्षण ये होता है कि शनि जिस व्यक्ति की कुंडली में खराब हो जाए तो ये व्यक्ति को बेमतलब का अंतर्मुखी बना देते है. यानि व्यक्ति चिड़चिड़ा और मूडी बन जाता है.

शनि ग्रह के शत्रु ग्रह सूर्य, मंगल और चंद्रमा होते हैं. अगर इस स्थिति में अगर हम इन तीनो ग्रहों को मजबूत कर ले तो शनि का प्रभाव कम हो जाता है, इसके लिये आप हनुमान चालीसा का जाप कर सकते हैं. इससे आपको जल्द ही शनि ग्रह के नकारात्मक दोष से मुक्त हो जाते हैं. इसी तरह सूर्य और चंद्र ग्रह को भी प्रसन्न कर आप शनि ग्रह के दोषों से छुटकारा पा सकते हैं.

इंडिया न्यूज के शो गुरुमंत्र में शनि से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे शनि के शाप के लक्षण क्या होते हैं, शनि के शाप से क्यों होती सेहत खराब, नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि के प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय जानेंगे आदि. अगर आप भी शनि ग्रह और शनि दोष से जुड़े किसी विषय भी सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में जवाब दे रहे हैं गुरु विशिष्ठ जी.

गुरु मंत्र: जन्मकुंडली से शुक्र के बुरे प्रभाव को दूर करने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: केतु की ये चाल बदल देगी आपकी किस्मत

Tags