Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से 8 की मौत, 20 घायल

हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से 8 की मौत, 20 घायल

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दरलाघाट के नजदीक एक निजी बस 150 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. दरलाघाट के पुलिस अधिकारी नरवीर राठौर के अनुसार घटना शनिवार को घटी. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने आईजीएमसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

दुर्घटना
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2016 08:24:20 IST
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दरलाघाट के नजदीक एक निजी बस 150 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. दरलाघाट के पुलिस अधिकारी नरवीर राठौर के अनुसार घटना शनिवार को घटी. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने आईजीएमसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
डीएसपी ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान बिलासपुर के 30 वर्षीय विकास, मंडी की 21 वर्षीय तृप्ता, झारखंड के 40 वर्षीय बनारसी महतो और कुल्लू जिले के 35 वर्षीय चौहान सिंह के रूप में की गई है, जबकि अन्य की पहचान की जानी है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जब घटना घटी तब बस में 40 से अधिक लोग सवार थे, और यह शिमला जिले रोहारो क्षेत्र के चिरगांव से मंडी जा रही थी, आईजीएमसी में भर्ती पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक मोड़ पर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया था. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और परिवहन मंत्री जी एस बाली ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है, और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

Tags