मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ अभी भी बॉक्स ऑफिल पर धमाल मचा रही है. ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के अलावा उनकी ‘जोया’ यानि कैटरीना कैफ भी फुल एक्शन करती नजर आई हैं. कैटरीना की अदाओं के साथ उनके एक्शन ने भी लोगों का दिल जीता है. कैटरीना कैफ अब अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं. जी हां कैटरीना अब सलमान खान के बाद आमिर खान के साथ पर्दे पर धमाल मचाती दिखेंगी. ‘टाइगर जिंदा है’ में तो आप सबसे कैटरीना के अंदाज को तो देख लिया लेकिन क्या आपने आमिर खान के ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक देखा है. अगर नहीं तो हम आपको दिखाते हैं.
दरअसल कैटरीना कैफ इन दिनों काफी व्य़स्त हैं. इस बीच कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीरें शेयर की हैं. कैटरीना कैफ की ये तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ बैड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें उनके फैन क्लब ने शेयर की हैं इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ की हाथों में आलता लगा हुआ है.
https://www.instagram.com/p/BeLfxdTgGza/?hl=en&taken-by=katrinakaifdaily
https://www.instagram.com/p/BeIHyC7gWrx/?hl=en&taken-by=katrinakaifdaily
https://www.instagram.com/p/BeNPTvEAtsn/?taken-by=katrinakaif
बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार यह तस्वीर ‘ठ्ग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ फिल्म के सेट से है. कैटरीना कैफ ने एक गाने की शूटिंग के दैरान इस सेल्फी को अपने मोबाइल में कैद किया है. खबरों की मानें तो ‘ठ्ग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में कैटरीना एक डांसर बनी हैं. इतना ही नहीं इसके लिए कैटरीना हर रोज 4 से 5 घंटे पहाड़ी डांस की प्रैक्टिस भी करती हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों आमिर खान और कैटरीना कैफ एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं, जिसकी कोरियोग्राफी प्रभुदेवा कर रहे हैं.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की नजदीकियों से क्या यूलिया वंतूर को आ रहा है गुस्सा ?