श्रीनगर. कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. लेकिन इस बार इस यात्रा में आतंकी हमले का खतरा मंडराता दिख रहा है. इंटेलीजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि इस पवित्र यात्रा के दौरान घाटी में आतंकवादी हमले हो सकते हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसएफ के आईजी दिनेश उपाध्याय ने भी जानकारी दी थी कि आतंकी यात्रियों को निशाना बना सकते हैं. इसलिए यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा कड़ाई से लागू किया जाए. कई बीएसएफ के जवान सीमा पर निगरानी बनाए हुए हैं ताकि आतंवादी का इरादे को नाकाम किया जाए.
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक यात्रा दो जुलाई को शुरू होगी और यह 24 अगस्त को संपन्न होगी. और अबतक 143,462 लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है.