Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा के झगड़े से परेशान होकर अभिषेक बच्चन यहां मनाएंगे अपना बर्थडे !

ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा के झगड़े से परेशान होकर अभिषेक बच्चन यहां मनाएंगे अपना बर्थडे !

Gossip: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा के झगड़े से काफी परेशान चल रहे है. बढ़ते झगड़े के कारण अभिषेक अपना बर्थडे परिवार के साथ नही बल्कि पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ सिडनी में सेलिब्रेट करेंगे. अभिषेक बच्चन हर साल अपना जन्मदिन परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं.

abhishek bacchan celebrate his birthday with Aishwarya Rai because Aishwarya bachchan and amitabh bachchan daughter Shweta Nanda relation is not going well
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2018 08:37:36 IST

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमितताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपना जन्मदिन 5 फरवरी को परिवार के साथ सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन इस साल वह अपना जन्मदिन परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. खबरों के मुताबिक इसकी वजह एर्श्वया बताई जा रही हैं. ऐसी अफवाह हैं कि ऐश्वर्या राय की अमिताभ बच्चन की बेटी यानी श्वेता नंदा से बिलकुल भी नही बनती हैं. इस वजह से अभिषेक अपना बर्थडे ऑस्ट्रेलिया में सेलिब्रेट कर सकते हैं. विराट और अनुष्का की रिसेप्शन में ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा एक दूसरे को इग्नोर करते दिखे थे. दोनो के बीच कॉल्ड वॉर काफी समय से चल रहा है. लेकिन विराट और अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी में दोनों की कड़वाहट और कोल्ड वॉर कैमरे में कैद हो गई. आराध्या के बर्थडे पार्टी पर भी श्वेता नंदा नजर नही आई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐर्श्वया राय को सिडनी में एक इवेंट में शामिल होने जा रही हैं.  ऐश का ये इवेंट 2 फरवरी को है. एर्श्वया इस इवेंट में बेटी आराध्या और अभिषेक के साथ जाएंगी. इवेंट के बाद ऐश्वर्या अभिषेक का बर्थडे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सेलिब्रेट कर सकते हैं.  इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो अभिषेक और ऐश्वर्या ही बता सकते हैं. फिलहाल बी टाउन में यह गॉसिप काफी तेज है कि ऐश्वर्या के अपनी ननद श्वेता नंदा और सास जया बच्चन से रिश्ते ठीक नही है. किसी भी पार्टी इवेंट में यह दोनों एक दुसरे को इग्नोर करते दिख जाते है.

ऐर्श्वया और श्वेता नंदा के झगड़े में अभिषेक बच्चन बीच में पिसते नजर आ रहे है. अभिषेक अपनी बहन के बेहद करीब है ऐसे में दोनों के बिगडते रिश्ते का असर अभिषेक और श्वेता नंदा के रिश्ते पर पड़ रहा है. पत्नी या बहन में से किसी एक फेवर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इस साल दिवाली पर अभिषेक बच्चन ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी इस फोटो में श्वेता नंदा, नव्या नवेली और अभिषेक बच्चन थे,  इन फोटो में श्वेता नंदा और ऐर्श्वया की फोटो एक साथ नही थी.

https://www.instagram.com/p/BQheuDuD4Hg/?taken-by=amitabhbachchan

https://www.instagram.com/p/BbWg-oll0Tl/?taken-by=abhishek_bachchan_ar

 

ये भी पढ़े

जरीन खान ने की दिल की बात कहा सलमान खान उनके लिए हैं बेहद खास

सुशांत सिंह राजपूत ने शुरू की ‘सोन चिरैया’ की शूटिंग, भूमि पेडनेकर के साथ करेंगे रोमांस

https://www.youtube.com/watch?v=I3GfDNpGp9M

 

Tags