Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणाः बेहोशी की हालत में महिला से रेप, वीडियो क्लिप दिखाकर चार महीने तक करता रहा यौन शोषण

हरियाणाः बेहोशी की हालत में महिला से रेप, वीडियो क्लिप दिखाकर चार महीने तक करता रहा यौन शोषण

हरियाणा में रेप की एक और वारदात सामने आई है. पंजाब के फिरोजपुर से अपने मायके सिरसा रहने आई महिला के साथ एक शख्स ने चार महीने तक यौन शोषण किया. आरोपी काम के नाम पर पीड़िता को हिसार ले जाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया फिर उसकी वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा.

Man rapes woman in Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2018 16:43:49 IST

सिरसाः हरियाणा में रेप की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एक बार फिर से दिल दहला देने वाली वारदार सामने आई है. युवक ने पति से अलग महिला को पहले चंगुल में फंसाया फिर बेहोशी के हालत में उसके साथ बलात्कार किया. रेप के दौरान उसने वीडियो क्लिप बनाई जिसके आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर महीनों तक उसका यौन शोषण करता रहा. गर्भवती होने के बाद महिला को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर भाग गया.

पीड़िता पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले पंजाब के फिरोजपुर में हुई थी. पांच साल पहले किसी विवाद के चलते वह सिरसा में मायके आकर रहने लगी. यहां उसकी एक सहेली ने रोजगार के लिए एक सत्यवान नाम के शख्स से कराई, जिसने महिला को धागा फैक्ट्री में काम दिलवाने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला को रेलवे स्टेशन बुलाया जहां से वह काम दिलवाने के नाम पर महिला को हिसार ले गया. इस दौरान आरोपी शहर के सूर्यनगर इलाके के एक मकान में ले गया और अगले दिन फैक्ट्री ले जाने की बात कही.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स सत्यवान ने महिला के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और बेहोशी के हालत में महिला के साथ रेप किया. इस दौरान उसने महिला का वीडियो भी बना लिया और महिला को धमकाया कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा. वीडियो को वायरल करने की धमकी के आधार पर सत्यवान महिला का चार महीने तक यौन शोषण करता रहा. महिला जब गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ के भाग गया.

यह भी पढ़ें- यूपी के बदायूं में गर्भवती महिला से हुआ गैंगरेप, आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर

यूपी: बरेली में गर्भवती महिला से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ भागे आरोपी

Tags