Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • प्रेगनेंट महिलाओं के साथ डांस करता है यह डॉक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रेगनेंट महिलाओं के साथ डांस करता है यह डॉक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ब्राजील के डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें वे प्रेगनेंट महिलाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल प्रेगनेंट महिलाओं के साथ डांस करना उनके ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है. आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा प्रेगनेंट महिलाओं से डांस क्यों कराते हैं. इस सवाल का जवाब उनके वीडियो में ही मिलेगा.

Doctor Dance With Pregnent women
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2018 19:51:12 IST

अकसर लोग डॉक्टर को बहुत ही सख्तमिजाज और खड़ूस टाइप मानते हैं. खासकर इंजेक्शन लगवाने के डर से डॉक्टर के पास जाने से कतराने वालों की कमी नहीं है. लेकिन एक ऐसे डॉक्टर की दुनियाभर में चर्चा हो रही है जो गर्भवती महिलाओं को हंसाता ही नहीं बल्कि उनके साथ डांस भी करता है. ब्राजीलियन डॉक्टर का कहना है कि डांस करने से सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं होती बल्कि लेबर पेन भी दूर होता है. ब्राजीलियन डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा नाम के डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है.

डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा के मुताबिक, जो महिलाएं लेबर पेन में रहती हैं उनके लिए डांस करना बहुत जरूरी है. क्योंकि डांस से उन्हें लेबर पेन में आराम मिलता है. डॉक्टर का कहना है कि डांस की वजह से बच्चे को आराम से बाहर लाया जा सकता है और ज्यादा जोर देने की जरूरत नहीं पड़ती. ब्राजीलियन डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपने काम करने के तरीके के वीडियो पोस्ट किए हैं. ये वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.

इंस्टा पर पोस्ट किए गए वीडियो में डॉक्टर महिलाओं को लेबर पेन से निजात दिलाने के लिए उनके साथ डांस करता नजर आ रहा है. महिलाएं भी दर्द को भूलकर डांस करती नजर आ रही हैं. डॉक्टर का मानना है कि डांस से अच्छी एक्सरसाइज होती है. बिना प्रैक्टिस डांस करने से बॉडी का बैलेंस बना रहता है. प्रेग्नेंसी के दिनों में डांस करने से डिलीवरी में काफी कम लेबर पेन का सामना करना पड़ता है. खैर जो भी हो, डॉक्टर फर्नेंडो गुडेस दा कुन्हा के पास डिलीवरी के लिए आऩे वाली महिलाएँ डांस कर काफी खुश नजर आती हैं. यह उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियोज में साफ नजर आता है. 

https://www.instagram.com/p/BaDLMJwDpfD/?taken-by=drfernandoguedescunha

https://www.instagram.com/p/BXgG3NfDEPN/?taken-by=drfernandoguedescunha

 

Tags