Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: यूएस डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस के स्वागत में किंग कोबरा का सिर काटकर खून पी गए इंडोनेशियन सैनिक

Viral Video: यूएस डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस के स्वागत में किंग कोबरा का सिर काटकर खून पी गए इंडोनेशियन सैनिक

क्या आपने कोई ऐसे करतब देखा है जिसमें किसी ने सांप का सिर काटकर उसका खून पी लिया हो? दरअसल इंडोनेशियन सैनिकों ने कुछ ऐसा ही किया है. जब यूएस डिफेंस के सेक्रेटरी जिम मैटिस इंडोनेशिया दौरे पर पहुंचे तो इंडोनेशियन सैनिकों ने उनके स्वागत में एक करतब के दौरान कई सारे किंग कोबरा का सिर काटकर उनका खून पिया.

किंग कोबरा
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2018 16:24:56 IST

नई दिल्ली. इंडोनेशिया दौरे पर पहुंचे अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस के स्वागत में जो करतब किया गया वो इतना अनोखा और भयावह था कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. दरअसल करतब दिखाते हुए इंडोनेशियन सैनिकों ने सांप का सिर कारकर उसका खून पी लिया. बता दें कि ये सभी सांप सबसे जहरीले माने जाने वाले किंग कोबरा थे.इस खतरनाक करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मैटिस के परेड फील्ड में पहुंचते ही पीछे से ड्रम की आवाज आ रही थी और दूसरी ओर सैनिकों की कलाबाजी चल रही थी. लेकिन जैसे ही सांप का खून पीने वाले करतब पर लोगों की नजर पड़ी उनके होश उड़ गए. 

इंडोनेशिया साउथईस्ट एशिया में युनाइटिड स्टेट्स के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने जिम मैटिस को खुश करने के लिए अपनी फोर्स का प्रदर्शन किया. इसपर मैटिस खुश भी हुए, इतने खुश की जोर-जोर से तालियां बजाने लगे. बता दें कि ये प्रदर्शन इंडोनेशियन आर्मी की स्पेशल फोर्स यूनिट द्वारा किया गया. इसके बाद से जिम मैटिस ने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच नए रिश्ते बनेंगे.

मैटिस ने कहा- ”जब ये फोर्स छोटी-छोटी चीजें इतने परफेक्ट तरीके से कर सकती है तो साथ मिलकर कई बड़ी से बड़ी चीजें हल कर सकते हैं.” बता दें कि विषम परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए सैनिकों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा इस खास ट्रेनिंग के दौरान सांपों की पूंछ खाने और कई अन्य कीड़े मकोड़े खाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

बंद होने वाला है दुनिया का सबसे खूंखार सर्कस शो

वायुसेना के लड़ाकू विमान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन के लिए तैयार, ये है प्लान

Tags