मुंबई. फिल्म पद्मावत के रिलीज होने और फिल्म में निभाए अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह के करियर के अबतक के सबसे शानदार रोल में से एक था. रणवीर सातवें आसमां पर हैं और हो भी क्यों ना पद्मावत रिलीज होने के साथ ही हर कोई उनकी अदाकारी की खूब तारीफ भी कर रहा है. रणवीर की ये तारीफ होना भी लाजमी है क्योंकि इस फिल्म के लिए रणवीर ने खूब मेहनत भी की थी जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
बता दें कि अपनी अगली फिल्म गली बॉय के लिए रणवीर ने खुद में जो बदलाव किया है वो काफी चौंकाने वाला है. हैवी बॉडी और मसल्स के बाद रणवीर अपने पुराने अंदाज में वापस ढल गए है. रणवीर का यह नया लुक देख फैंस को उनके पहली फिल्म बैंड बाजा बरात की याद दिला देगी. फिल्म के लिए रणवीर ने जिम में घंटो पसीना बहाकर अपना वजन कम किया है. बता दें कि, गली बॉय में रणवीर रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं और फिल्म के सेट से डायरेक्टर जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली है.
इस फोटो में जोया के साथ रणवीर भी नजर आ रहे हैं और इसमें रणवीर को पहचान पाना मुश्किल हैं. गली बॉय फिल्म की कहानी दो मशहूर रैपर विवियान फर्नांडीस (डिवाइन) और नावेद शेख की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात यह है कि रैपर के किरदार में रमने के लिए रणवीर ने रैपर डिवाइन से ही ट्रेनिंग ली. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “आलिया भट्ट के साथ ये मेरी पहली फिल्म है और ज़ोया के साथ दूसरी और दोनों ही काफी काबिल है.” जोया ने फिल्म को बनाने के लिए काफी इंतजार किया. फिल्म बेफिकरे के समय से ही उन्होंने इस फिल्म का जिक्र किया था. ज़ोया और रीमा कागती ने मिलकर इस फिल्म की कहानी को लिखा है. इसके अलावा इस फिल्म में मैं बिल्कुल मुंबइया किरदार में हूं.”
https://www.instagram.com/p/BeXThWZheUl/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi
करणी सेना करती रह गई बवाल, यहां साढ़े तीन लाख लोगों ने मुफ्त में देख ली पद्मावत