Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘पद्मावत’ के विरोध में संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, नाम होगा ‘लीला की लीला’

‘पद्मावत’ के विरोध में संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, नाम होगा ‘लीला की लीला’

करणी सेना ने फिल्म पद्मावत के जवाब में संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म 'लीला की लीला' बनाने का ऐलान किया है. करणी सेना का कहना है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा निभाए गए रानी पद्मावती के किरदार का गलत चित्रण किया गया है. फिल्म के रिलीज के बाद भी विरोध प्रदर्शन रुके नहीं हैं.

film on Sanjay leela bhansali mother
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2018 09:01:29 IST

जयपुरः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के बाद भी करणी सेना लगातार फिल्म का विरोध कर रही है. करणी सेना ने पद्मावत का जवाब संजय लीला भंसाली का मां पर फिल्म बनाकार देने का ऐलान किया है. करणी सेना की चित्तौड़गढ़ यूनिट श्री राजपूत करणी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा और इसकी कहानी तैयार हो रही है.

करणी सेना ने एक बार फिर दावा किया है कि फिल्म में रानी पद्मावती को का गलत चित्रण किया गया है. करणी सेना का कहना है कि संजय लीला भंसाली की मां पर आधारित फिल्म का काम 15 दिनों ते भीतर शुरू कर दिया जाएगा और उम्मीद करते हैं कि साल भर में यह फिल्म बन कर तैयार हो जाएगी. करणी सेना के गोविंद सिंह खंगरोट ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने मां पद्मिनी के सम्मान को चोट पहुंचाई है, इसलिए हम भी फिल्म बना रहे हैं. हालांकि यह फिल्म ऐसी होगी, जिस पर भंसाली को गर्व होगा.

बता दें भारी विरोध के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को रिलीज हो गई. रिलीज के बाद भी फिल्म का विरोध कम नहीं हुआ है. गुरुवार को भी जगह-जगह फिल्म के विरोध में प्रदर्शन हुए. वहीं विरोध के चलते राजस्थान की करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के चलते फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी दरकिनार करते हुए कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन किए.

यह भी पढ़ें- गुंडागर्दी के लिए उकसाने वाले चंद्रशेखर रावण और हार्दिक पटेल देशद्रोही तो करणी सेना के लोकेंद्र सिंह काल्वी क्यों नहीं ?

पद्मावती को गुंडागर्दी के दम पर पद्मावत बनाकर लोकेंद्र सिंह काल्वी ने खुद को बड़ा नेता बना लिया ?

Tags