Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Padmaavat Day 1 Box Office Collection: हंगामें के बाद भी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की ‘पद्मावत’ का बॉक्स ऑफिस पर दिखा जलवा

Padmaavat Day 1 Box Office Collection: हंगामें के बाद भी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की ‘पद्मावत’ का बॉक्स ऑफिस पर दिखा जलवा

हंगामें के बीच पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई. जिन दर्शकों ने फिल्म देखी उन्होंने रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार, दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती और शाहिद कपूर के राजा रतन सिंह किरदार की जमकर तारीफ की है. हंगामें के चलते उम्मीद कम थी कि पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर पाएगी, लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्मों के मुरीद हंगामें की परवाह किए बगैर पहुंचे सिनेमाहॉल तभी तो फिल्म ने पहले 19 करोड़ रुपए की कमाई की जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है. 

Padmaavat
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2018 13:20:14 IST

मुंबई:  देशभर में संजय लीला भंसाली की की फिल्म पद्मावत का करणी सेना जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि इस हंगामें के बीच पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई. जिन दर्शकों ने फिल्म देखी उन्होंने रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार, दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती और शाहिद कपूर के राजा रतन सिंह किरदार की जमकर तारीफ की है. हंगामें के चलते उम्मीद कम थी कि पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर पाएगी, लेकिन भंसाली की फिल्मों के मुरीद हंगामें की परवाह किए बगैर पहुंचे सिनेमाहॉल तभी तो फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई कर ली जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है. 

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि सिर्फ प्रीव्‍यू पेड के जरिए ही दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की फिल्‍म पद्मावत ने 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म क्रिटिक्स की पद्मावत को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने रही. किसी ने फिल्म को 1.5 रेटिंग दी है, किसी ने 3.5, तो किसी ने फिल्म को 4.5 रेटिंग दी है. कहा ये भी जा रहा है कि वीकेंड आते-आते संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

भंसाली की फिल्म को लेकर करणी सेना जो उत्पात मचाया है उससे पद्मावत की पूरी टीम तो निराश हुई ही साथ देश की जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खैर आज पद्मावत का दूसरा दिन है शुक्रवार और 26 जनवरी के चलते आज छुट्टी का दिन भी है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है की भंसाली की ये फिल्म अपने दूसरे दिन भी अच्छाई कमाई करेगी. 

पद्मावत के विरोध में संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएगी करणी सेना, नाम होगा लीला की लीला

पद्मावत देखने के बाद बोले अमर सिंह, किसी सीन में ऐसा नहीं लगा कि रानी पद्मावती का अपमान हुआ हो

 

 

Tags