Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सेलेक्ट हुए कांस्टेबल उलझे, नहीं दे पाए IG के सवालों का जवाब

सेलेक्ट हुए कांस्टेबल उलझे, नहीं दे पाए IG के सवालों का जवाब

उत्तरप्रदेश पुलिस में नए भर्ती हुए रंगरूट गोरखपुर जोन के IG मोहित अग्रवाल के साथ इंट्रोडक्शन क्लास में फेल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंडा जिले के दौरे पर आए आईजी मोहित ने भर्ती हुए रंगरूटों की इंट्रोडक्शन क्लास के दौरान पुलिस महकमे से जुड़े साधारण सवाल पूछे.

उत्तर प्रदेश, पुलिस, यूपी पुलिस, कांस्टेबल
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2016 05:07:03 IST
गोंडा. उत्तरप्रदेश पुलिस में नए भर्ती हुए रंगरूट गोरखपुर जोन के IG मोहित अग्रवाल के साथ इंट्रोडक्शन क्लास में फेल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोंडा जिले के दौरे पर आए आईजी मोहित ने भर्ती हुए रंगरूटों की इंट्रोडक्शन क्लास के दौरान पुलिस महकमे से जुड़े साधारण सवाल पूछे. जैसे कांस्टेबल के नीचे सिपाही का पोस्ट या उसके ऊपर?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
IG अग्रवाल का दूसरा सवाल था सब इंस्पेक्टर के बाद कौन सा पोस्ट होता है? जवाब आया एसओ होता है. आश्चर्य वाली बात यह है कि ये नए पुलिस अभ्यर्थी महकमे के बेसिक सवालों के जवाब नहीं दे पाए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि पुलिस में भर्ती हुए इन अभ्यर्थियों से जब पुलिस अधिकारी ने मामूली सा सवाल पूछा तो वो जवाब बताने के जगह बगले झांकने लगे. 
 
 
 

Tags