मुंबई. भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को बड़ी राहत मिली है. लोकायुक्त जस्टिस एमएल तहलियानी ने पीए घूसकांड मामले में खडसे को क्लीनचिट दे दी है. इसके साथ ही खडसे के खिलाफ की गई शिकायतों को भी खारिज कर दिया गया है.
बता दें कि भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड डॉ़न दाऊद इब्राहिम से कथित रिश्तों के आरोपों की वजह से खडसे को महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था. लोकायुक्त ने इस मामले में कहा है कि पीए द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में खडसे का कोई हाथ नहीं है.
बता दें कि खडसे के निजी सहायक (पीए) गजानन पटेल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पिछले महीने राज्य सचिवालय मंत्रालय के बाहर से गिरफ्तार किया था. खबर है कि यह गिरफ्तारी मुंबई के व्यापारी से भूमि आवंटन के एक मामले में 30 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में हुई थी.