Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस वजह से करण जौहर के शो इंजियाज नेक्स्ट सुपरस्टार के शूट से पहले ही लौट आईं ‘हिचकी’ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

…तो इस वजह से करण जौहर के शो इंजियाज नेक्स्ट सुपरस्टार के शूट से पहले ही लौट आईं ‘हिचकी’ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिल्म 'हिचकी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इसलिए रानी मुखर्जी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. इसी सिलसिले में रानी करण जौहर और रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में भी नजर आने वाली थीं. वह शो के सेट पर पहुंचीं लेकिन शूट पूरा नहीं कर सकीं.जाहिर तौर पर यह खबर रानी के फैंस के को चौकाने वाली है, क्‍योंकि रानी मुखर्जीऔर करण जौहर काफी अच्‍छे दोस्‍त माने जाते हैं.

हिचकी
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2018 01:42:16 IST

मुंबई. रानी मुखर्जी 23 फरवरी को रिलीज हो रही अपनी फिल्‍म ‘हिचकी’ से बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रही हैं. जिसके चलते रानी आज कल सुर्खियों में बनी हुई है. रानी अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसिले में रानी सोमवार को करण जौहर और रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’में भी शिरकत करने वाली थीं. खबर है कि वो शो की शूटिंग किए बिना ही लौट गईं. यह खबर रानी के फैंस के को चौकाने वाली है, क्‍योंकि रानी मुखर्जी और करण जौहर काफी अच्‍छे दोस्‍त माने जाते हैं. यह जोड़ी लंबे अरसे के बाद एक साथ टीवी पर नजर आने वाली थी.

कयास लगाए जा रहें थे कि अचानक रानी की तबीयत खराब होने की वजह से शूट कैंसल करना पड़ा. खबर के मुताबिक,  रानी ने शूटिंग के लिए 11 बजे से 2 बजे तक का समय दिया था लेकिन बाद में यह बदलकर 3 बजे से 7 बजे तक का किया गया. प्रमोशंस में बिजी होने की वजह से  रानी की तबीयत बिगड़ती जा रही थी. शूटिंग के लिए रानी सेट पर टाइम से पहुंची भी , लेकिन वह 4 बजे तक अपनी वैनिटी वैन में ही रहीं. इसी बीच करण जौहर उनसे मिलने वैनिटी वैन में भी गए. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बात हुई. इसके बाद रानी के मैनेजर ने  बताया कि शूट कैंसल कर दिया गया है. रानी की पीठ में बहुत दर्द है और उन्‍हें तेज बुखार भी है.

 बताया जा रहा है कि इस शो के दौरान रानी मुखर्जी फिल्‍म ‘कभी खुशी कभी गम’ के सॉन्‍ग ‘शावा शावा’ पर परफॉर्म भी करेंगी. इसके अलावा वो ‘कभी अलविदा ना कहना’ के एक गाने पर भी डांस करेंगी. दोनों ही फिल्‍में करण जौहर की हैं और इनमें रानी मुखर्जी भी थीं.  रानी मुखर्जी और करण जौहर की जोड़ी पिछली बार टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर एकसाथ नजर आई थी. तब रानी अपनी पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंची थीं. रानी की नई फिल्‍म ‘हिचकी’ का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्‍होत्रा ने किया है. फिल्‍म का निर्माण यशराज बैनर के तले हो रहा है.

सैफ अली खान के साथ कहां की उड़ान भरने जा रहा है ये गर्ल गैंग, करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर और मलाईका अरोड़ा भी हैं साथ

आमिर खान की ‘दंगल’ बेटी सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की नई शुरुआत के लिए ‘बधाई हो’;

https://www.youtube.com/watch?v=_ZmEOgCFeI4

Tags