Inkhabar

IBPS RRB Officer Office Assistant Results 2017: ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के परिणाम घोषित

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट बुधवार को देर शाम IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

IBPS RRB Officer Scale Office Assistant Final Results
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2018 18:21:30 IST

मुंबई. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने RRB ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का फाइनल रिजल्ट डिक्लियकर कर दिया है. ऑफिसर स्केल I, II और III के साथ ही आरआरबी ऑफिस सहायक के लिए अस्थायी आवंटन सूची/परिणाम जारी कर दी है. उम्मीदवार देर शाम से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परिणाम देख सकते हैं. आरआरबी V के परिणाम 2017 में ही घोषित कर दिए गए थे. आरआरबी VI अधिकारी स्केल के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, आईबीपीआर आरआरबी ऑफिस सहायक 2017 के परिणाम जल्द ही जारी होने की संभावना है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. ibps.in या CWE RRB पर क्लिक कर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. मेन्स परीक्षा के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी.

बता दें कि ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए इंटरव्यू राउंड नहीं होगा। मेन्स परीक्षा के नतीजों की घोषणा के साथ ही पद के लिए उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना में प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी 2018 में पूरा होने की जानकारी पहले से ही मिल रही थी. नतीजे अपलोड होने के बाद ही यह काम शुरू हो जाएगा. 

सभी उम्मीदवारों को एक बार फिर से याद दिलाया जाता है कि बुधवार शाम को नतीजे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. परीक्षा परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहें. आईबीपीएस ने हाल ही में वर्ष 2018 का रिक्रूटमेंट कैलेंडर भी जारी किया था.

बेरोजगारी के खिलाफ बेंगलुरु में NSUI का अनोखा प्रदर्शन, कैंपस के बाहर तले मोदी पकौड़े

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2411 पदों पर बंपर भर्तियां

Tags