Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टीचर का विवादास्पद बयान- रेप के लिए खुद जिम्मेदार थी निर्भया, रात को लड़के के साथ क्यों घूम रही थी

टीचर का विवादास्पद बयान- रेप के लिए खुद जिम्मेदार थी निर्भया, रात को लड़के के साथ क्यों घूम रही थी

छत्तीसगढ़ में लड़कियों को गैंगरेप या रेप की दोषी बताने वाली शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षिका ने दिल्ली के निर्भया केस में उसे ही जिम्मेदार बताया था. टीचर लड़कियों को समझा रही थी कि उन्हें जींस वगैराह नहीं पहनने चाहिए और सजधज कर नहीं रहना चाहिए व देर रात को घर से नहीं निकलना चाहिए, ऐसा करने से रेप की घटनाएं बढ़ जाती हैं जिसके लिए लड़कियां खुद ही जिम्मेदार हैं.

KV teacher Suspended Remark on Nirbhaya gangrape Case
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2018 18:55:12 IST

रायपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप के मामले ने देशभर को हिला कर रख दिया था. इस घटना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. महिला और लड़कियों की सुरक्षा व अधिकारों की बात की भी चर्चा हुई थी. अब केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका ने लड़कियों को भड़कीले कपड़े न पहनने की हिदायत देते हुए ऐसा बयान दिया जोकि यह इशारा कर रहा है कि निर्भया के साथ जो हुआ उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है. इस मामले में शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है.

दरअसल बायोलॉजी की शिक्षिका स्नेहलता शंखवार ने कहा था कि भड़कीले कपड़े पहनने और सज संवरकर नहीं रहना चाहिए इससे निर्भया जैसी घटनाएं होने का खतरा रहता है. एक छात्रा ने शिक्षिका की बात चुपके से रिकॉर्ड कर ली थी. इसमें वो कह रही थी कि निर्भया के मामले में लड़कों की कोई गलती नहीं थी बल्कि खुद उसकी गलती थी. लड़कियां बहुत बेशर्म हो रही हैं, निर्भया को इतनी रात को एक लड़के के साथ बाहर घूमने की क्या जरूरत थी जबकि वह उसका पति नहीं था.

यह समझना बहुत मुश्किल है कि इसे आखिर इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया गया. शिक्षिका ने आगे कहा कि अधिकांश जगहों पर लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. निर्भया की मां को उसे इतनी रात में बाहर घूमने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. शिक्षिका ने कहा कि जिन लड़कियों का चेहरा अच्छा नहीं होता वे अपना शरीर दिखाती हैं.

इस मामले पर जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय-1 के प्रिंसिपल भगवानदास अहीरे ने कहा कि बॉयोलॉजी की शिक्षिका स्नेहलता पर छात्राओं के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सही पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है. छात्राओं के परिजनों ने लिखित में शिक्षिका के विरुद्ध शिकायत कॉलेज में दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर मामले की आंतरिक तौर पर जांच कराई गई जो कि सच पाई गई.

हरियाणा में रेप के बाद रेप पर मनोहरलाल खट्टर सरकार के एडीजी का निर्लज्ज बयान- ये सब तो अनंतकाल से हो रहा है

हरियाणा में हुई निर्भया जैसी दरिंदगी- दलित लड़की से गैंगरेप कर प्राइवेट पार्ट से की बर्बरता

Tags